Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़portronics 6 in 1 charging station hexacharge launched in india

6-इन-1 वायरलेस चार्जिंग वाला कमाल का गैजेट, फोन के साथ इयरबड्स और वॉच को भी करता है चार्ज, कीमत बेहद कम

पोर्ट्रॉनिक्स ने अपना जबर्दस्त वायरलेस चार्जिंग स्टेशन लॉन्च किया है। इस 6-इन-1 वायरलेस चार्जिंग स्टेशन का नाम Hexacharge है। इसकी कीमत 2,249 रुपये है। इसे आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 10 Sep 2024 11:36 AM
share Share

पोर्ट्रॉनिक्स ने मार्केट में अपना जबर्दस्त वायरलेस चार्जिंग स्टेशन लॉन्च किया है। इस 6-इन-1 वायरलेस चार्जिंग स्टेशन का नाम Hexacharge है। कंपनी का यह लेटेस्ट प्रोडक्ट किसी भी मॉडर्न वर्कस्पेस के लिए कमाल का गैजेट है। इसका स्लीक डिजाइन इसे घर और ऑफिस के लिए पर्फेक्ट बनाता है। इसकी कीमत 2,249 रुपये है। इसे आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं। इसके अलावा यह सेल के लिए अमजेन इंडिया और फ्लिपकार्ट पर भी उपलब्ध है।

लैपटॉप और पावरबैंक को भी कर सकते हैं चार्ज
इस वायरलेस चार्जिंग स्टेशन में आपको 15 वॉट का आउटपुट मिलेगा। इससे फोन्स के साथ ही स्मार्टवॉच और इयरबड्स के लिए भी एक काम का गैजेट बन जाता है। इसमें टाइप-C चार्जिंग का पोर्ट भी ऑप्शन दिया गया है, ताकि इससे आप लैपटॉप और पावरबैंक भी चार्ज कर सकें। कंपनी इसमें अलार्म फंक्शन के साथ डिजिटल क्लॉक भी दे रही है। इसका ईजी-टू-रीड डिस्प्ले काफी आकर्षक लगता है। इसमें यूजर टाइम देखने के साथ ही बिना किसी परेशानी अलार्म भी सेट कर सकते हैं।

Portronics

कंपनी के रही 12 महीने की वॉरंटी
इसमें ब्राइटनेस को कंट्रोल करने के लिए भी तीन लेवल का ऑप्शन दिया गया है। यह वायरलेस चार्जर इन सब शानदार फीचर्स के साथ इसमें आपको पेन और पेंसिल के लिए बिल्ट-इन स्टोरेज भी मिलेगा। यह इस गैजेट के लुक को काफी प्रोफेश्नल बनाता है। कंपनी इस 6-इन-1 वायरलेस चार्जर को 12 महीने की वॉरंटी के साथ ऑफर कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें