108MP कैमरा वाले 5G फोन की सेल आज, छूट के बाद कीमत ₹15000 से कम Poco X6 Neo 5G smartphone with 108MP camera goes on sale today with discounts, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Poco X6 Neo 5G smartphone with 108MP camera goes on sale today with discounts

108MP कैमरा वाले 5G फोन की सेल आज, छूट के बाद कीमत ₹15000 से कम

पोको की ओर से पिछले सप्ताह 13 मार्च को लॉन्च किए गए 108MP कैमरा वाले स्मार्टफोन Poco X6 Neo को खरीदने का मौका आज दोपहर 12 बजे से ग्राहकों को मिलेगा। डिस्काउंट और ऑफर्स के चलते इसकी कीमत 15,000 रुपये से कम रह जाएगी।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 18 March 2024 09:59 AM
share Share
Follow Us on
108MP कैमरा वाले 5G फोन की सेल आज, छूट के बाद कीमत ₹15000 से कम

चाइनीज टेक कंपनी Poco ने पिछले सप्ताह भारतीय मार्केट में Poco X6 Neo स्मार्टफोन लॉन्च किया था और इसकी पहली सेल आज से Flipkart पर शुरू हो रही है। इस स्मार्टफोन को बजट सेगमेंट का हिस्सा बनाया गया है और इसमें 3x जूम सपोर्ट के साथ 108MP कैमरा दिया गया है। फोन में MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर के साथ दमदार परफॉर्मेंस मिलेगी।

ऑफर्स के साथ खरीद पाएंगे 5G फोन

भारत में Poco X6 Neo की कीमत 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट के लिए 15,999 रुपये रखी गई है। वहीं इसका दूसरा 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला वेरियंट 17,999 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया है। नए पोको स्मार्टफोन्स को ग्राहक तीन कलर ऑप्शंस- एस्ट्रल ब्लैक, हॉरिजन ब्लू और मार्शियन ऑरेंज में कंपनी वेबसाइट और Flipkart से खरीद सकेंगे।

ये भी पढ़ें:₹20 हजार से कम में 64MP कैमरा वाला 5G फोन, 12GB रैम मॉडल पर बड़ा डिस्काउंट

डिवाइस पर मिल रहे ऑफर्स और डिस्काउंट की बात करें तो ICICI बैंक कार्ड से भुगतान करने की स्थिति में 1,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा। इस तरह आज दोपहर 12 बजे से शुरू हो रही सेल में यह फोन केवल 14,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकेगा।

ऐसे हैं Poco X6 Neo के स्पेसिफिकेशंस

पोको के नए फोन में 6.67 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 1000nits की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ दिया गया है। दमदार परफॉर्मेंस के लिए फोन में MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर के साथ 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज मिल जाता है। इसमें Android 13 पर बेस्ड MIUI 14 सॉफ्टवेयर स्किन दी गई है।

ये भी पढ़ें:₹20,000 से कम में बेस्ट कैमरा फोन? शाओमी, रियलमी और वनप्लस लिस्ट में

कैमरा सेटअप की बात करें तो बैक पैनल पर 108MP प्राइमरी सेंसर के साथ 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16MP फ्रंट कैमरा मिलता है। इस फोन की 5000mAh क्षमता वाली बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। IP54 रेटिंग के अलावा इसमें 3.5mm हेडफोन जैक भी दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।