Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़POCO Pad Set to Launch Brand First Tablet in India This August

12.1 इंच डिस्प्ले, 10000mAh बैटरी, 8GB RAM के साथ आ रहा Poco का पहला Pad, लॉन्च का हुआ खुलासा

POCO भारत में अपना पहला टैबलेट, POCO Pad लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी ने डिवाइस की रिलीज का टीज़र जारी कर दिया है। यह पैड अगस्त में दस्तक दे सकता है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 Aug 2024 10:14 AM
हमें फॉलो करें

POCO भारत में अपना पहला टैबलेट, POCO Pad लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी ने डिवाइस की रिलीज का टीज़र जारी कर दिया है। इस पैड के इस महीने के अंत में लॉन्च होने की उम्मीद है। POCO पैड फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

 

POCO Pad के फीचर्स और स्पेक्स (लीक)

POCO पैड को पहली बार मई में ग्लोबल बाजारों में पेश किया गया था। उम्मीद की जा रही है कि इसका भारतीय वैरिएंट ग्लोबल जैसा ही होगा। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 12.1-इंच की डिस्प्ले है।

 

पोको पैड

 

टैबलेट स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 SoC प्रोसेसर द्वारा संचालित है। फोन में 8GB रैम तक कॉन्फ़िगरेशन है। POCO पैड में क्वाड-स्पीकर सेटअप है, जो एक इमर्सिव ऑडियो अनुभव प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। टैबलेट 10,000mAh की बड़ी बैटरी से लैस है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

 

Redmi Pad Pro के साथ तुलना

POCO पैड के स्पेसिफिकेशन काफी हद तक रेडमी पैड प्रो से मेल खाते हैं, जिसे हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया था। हालांकि, POCO पैड को Redmi Pad Pro की तुलना में कम कीमत पर पेश किए जाने की उम्मीद है, जिसकी कीमत ₹24,999 से शुरू होती है।

 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें