Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़poco f6 deadpool limited edition first sale goes live today check price and offers

पहली सेल: ₹4000 सस्ता मिलेगा पोको का स्पेशल फोन, 12GB रैम और बॉक्स में 120W चार्जर भी

पोको का स्पेशल एडिशन फोन आज (7 अगस्त) से भारत में पहली बार खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। हम बात कर रहे हैं Poco F6 Deadpool Limited Edition की। कंपनी ने जुलाई में इसे लॉन्च किया था।

पहली सेल: ₹4000 सस्ता मिलेगा पोको का स्पेशल फोन, 12GB रैम और बॉक्स में 120W चार्जर भी
Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 Aug 2024 02:31 AM
हमें फॉलो करें

पोको का स्पेशल एडिशन फोन आज (7 अगस्त) से भारत में पहली बार खरीदने के लिए उपलब्ध होने जा रहा है। हम बात कर रहे हैं Poco F6 Deadpool Limited Edition की। कंपनी ने जुलाई में इसे लॉन्च किया था। इस फोन का डिजाइन डेडपूल से इंस्पायर्ड है और इसमें मार्वल सुपरहीरो की आईकॉनिक और ब्लैक कलर स्कीम दी गई है। इसे लॉन्च करने के लिए पोको ने मार्वल स्टूडियो के साथ सहयोग किया है। फोन दमदार स्पेसिफिकेशन के साथ आता है। इसमें 12GB रैम के साथ क्वालकॉम का नया स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर है और इसमें 50-मेगापिक्सेल का डुअल रियर कैमरा है। इतनी ही नहीं, फोन में 90W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है। चलिए एक नजर डालते हैं फोन की कीमत, ऑफर और खासियत पर...

30 हजार से कम में मिलेगा Poco F6 Deadpool Limited Edition

Poco F6 Deadpool Limited Edition

पोको F6 डेडपूल लिमिटेड एडिशन को केवल 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले एकमात्र वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 33,999 रुपये है। 4,000 रुपये के स्पेशल बैंक ऑफर के बाद, इसकी प्रभावी कीमत 29,999 रुपये हो जाएगी। इसकी पहली सेल आज (7 अगस्त) से फ्लिपकार्ट पर शुरू होने जा रही है।

बता दें कि, रेगुलर पोको F6 को मई में लॉन्च किया गया था। इसके बेस 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये, 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये और 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये है।

वीवो के नए फोन, रियर में 50MP के तीन कैमरे, सेल्फी कैमरा भी 50MP का

Poco F6 Deadpool Limited Edition के बेसिक स्पेसिफिकेशन

Poco F6 Deadpool Limited Edition

जैसा कि हम बता चुके हैं, पोको F6 डेडपूल लिमिटेड एडिशन फोन, डेडपूल के ट्रेडमार्क रेड और ब्लैक कलर में रंगा हुआ है और इसमें रियर पैनल पर कई डेडपूल और वूल्वरिन एक्सेंट भी हैं। डिजाइन के अलावा, इसके सारे फीचर्स रेगुलर मॉडल के समान ही हैं। यह एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड हाइपरओएस इंटरफेस पर चलता है और इसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच 1.5K (1220x2712 पिक्सेल) रिजॉल्यूशन एमोलेड डिस्प्ले है। यह 12GB LPPDDR5x रैम के साथ स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर पर चलता है।

फोटोग्राफी के लिए, पोको F6 डेडपूल लिमिटेड एडिशन में 50 मेगापिक्सेल मेन कैमरे के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए, फोन में 20-मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है। फोन में 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है। फोन के बॉक्स में 120W एडाप्टर मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें