लॉन्च प्राइस से 6 हजार रुपये सस्ते में खरीदें Poco F6, मिलेगी 90W की चार्जिंग, सेल्फी कैमरा 20MP का poco f6 available with heavy discount in flipkart big billion day sale know details, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़poco f6 available with heavy discount in flipkart big billion day sale know details

लॉन्च प्राइस से 6 हजार रुपये सस्ते में खरीदें Poco F6, मिलेगी 90W की चार्जिंग, सेल्फी कैमरा 20MP का

फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डे सेल में पोको F6 लॉन्च प्राइस से 6 हजार रुपये सस्ता मिल रहा है। इस फोन को आप कैशबैक और बैंक डिस्काउंट के साथ भी खरीद सकते हैं। फोन में 90W की चार्जिंग को 20MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 2 Oct 2024 04:57 PM
share Share
Follow Us on
लॉन्च प्राइस से 6 हजार रुपये सस्ते में खरीदें Poco F6, मिलेगी 90W की चार्जिंग, सेल्फी कैमरा 20MP का

90W की फास्ट चार्जिंग और 20 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा वाले फोन- Poco F6 पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। फोन के 8जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को 29,999 रुपये के प्राइसटैग के साथ लॉन्च किया गया था। फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डे सेल में यह 6 हजार रुपये की छूट के बाद सीधे 23,999 रुपये में मिल रहा है। यह फोन आकर्षक बैंक डिस्काउंट के साथ भी आपका हो सकता है।

फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 5 पर्सेंट का कैशबैक भी मिल सकता है। एक्सचेंज ऑफर में इस फोन की कीमत को 16,250 रुपये तक कम कर सकते हैं। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।

पोको F6 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
पोको के इस फोन में आपको 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस AMOLED डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 2400 निट्स का है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कंपनी इस फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस ऑफर कर रही है। फोन 12जीबी तक की LPDDR5x रैम और 512जीबी तक के UFS4.0 स्टोरेज के साथ आता है।

प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में अड्रीनो 735 जीपीयू के साथ स्नैपड्रैगन 8+ जेन 3 चिपसेट दे रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस शामिल है। फोन में दिया गया मेन कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन फीचर के साथ आता है।

ये भी पढ़ें:32MP के सेल्फी कैमरा वाले ये दो फोन हुए सस्ते, मिलेगा 108MP तक का मेन कैमरा

फोन के फ्रंट में आपको 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा। फोन का पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 90W की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड HyperOS पर काम करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।