Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़PM Narendra Modi says that 1GB Data in India Now Cheaper Than a Cup of Tea at India Mobile Congress 2025
भारत में एक कप चाय जितनी है 1GB डाटा की कीमत.. प्रधानमंत्री ने किया IMC 2025 का उद्घाटन

भारत में एक कप चाय जितनी है 1GB डाटा की कीमत.. प्रधानमंत्री ने किया IMC 2025 का उद्घाटन

संक्षेप: प्रधानमंत्री मोदी ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 में कहा कि भारत में 1GB डेटा अब एक कप चाय से भी सस्ता है। यह डिजिटल सेवाओं की सुलभता और भारत की तकनीकी प्रगति को दर्शाता है।

Wed, 8 Oct 2025 01:07 PMPranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी नई दिल्ली में यशोभूमि में आयोजित इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2025 का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि भारत में 1GB मोबाइल डेटा की कीमत एक कप चाय से भी कम है। इस बयान के साथ उन्होंने देश में डिजिटल सेवाओं की सस्ती और सबके लिए उपलब्ध होने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि यह पहुंच भारत के हर नागरिक को तकनीकी दुनिया से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

टेक इवेंट IMC 2025 की थीम ‘Innovate to Transform’ रखी गई है, जो डिजिटल इनोवेशन और टेक डिवेलपमेंट के जरिए सामाजिक और आर्थिक बदलाव को बढ़ावा देने का संदेश देती है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर भारत की डिजिटल उपलब्धियों का भी जिक्र किया, जिसमें Made in India 4G Stack की लॉन्चिंग शामिल है। यह पहल देश की टेक इंडिपेंडेसी को बढ़ाने और टेलीकॉम सेक्टर में आत्मनिर्भरता तय करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

ये भी पढ़ें:₹15 हजार से कम में AI वाला Windows 11 लैपटॉप, Intel प्रोसेसर और लेटेस्ट फीचर्स

बता दें, इस साल के IMC कार्यक्रम में 6G, सेमीकंडक्टर्स, क्वांटम कम्युनिकेशन, और फ्रॉड रिस्क इंडिकेटर्स जैसे लेटेस्ट और उभरते हुए तकनीकी विषयों पर जोर दिया गया। 1.5 लाख से ज्यादा गेस्ट्स, 7,000 ग्लोबल रिप्रेजेंटेटिव्स और 400 कंपनियां इस कार्यक्रम का हिस्सा बनी हैं। यह एशिया का सबसे बड़ा टेक्नोलॉजी और इनोवेशन इवेंट माना जाता है।

प्रधानमंत्री ने युवाओं से की अपील

प्रधानमंत्री ने आयोजन का उद्घाटन करते हुए कहा कि डिजिटल सेवाओं का सस्ता होना और टेक इनोवेशंस देश की सामाजिक-आर्थिक प्रगति को नई दिशा दे रहे हैं। उन्होंने युवाओं और स्टार्टअप्स से अपील की कि वे इस डिजिटल अवसर का फायदा उठाएं और नई तकनीकों के माध्यम से देश की विकास यात्रा में योगदान दें।

ये भी पढ़ें:वाह! केवल 5000 रुपये में ब्रैंडेड Smart TV, दिवाली से पहले Flipkart की धमाका डील

आपको जानना चाहिए कि IMC भारत में हर साल आयोजित होने वाला एक प्रमुख टेक्नोलॉजी और टेलीकॉम इवेंट है, जिसमें मोबाइल नेटवर्क, डिजिटल सेवाओं, उभरती तकनीकों और इनोवेशंस पर फोकस किया जाता है। इसका मकसद भारत को एशिया का सबसे बड़ा डिजिटल और टेलिकॉम मंच बनाना है।

Pranesh Tiwari

लेखक के बारे में

Pranesh Tiwari
खुद को दिल से लेखक और पेशे से पत्रकार बताने वाले प्राणेश 7 साल से ज्यादा वक्त से विज्ञान और तकनीक के बारे में लिख रहे हैं। IIMC, नई दिल्ली में PTI अवॉर्ड पाने वाले प्राणेश ने करियर की शुरुआत नवभारत टाइम्स ऑनलाइन से की और न्यूजबाइट्स में सीनियर टेक जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम किया। लाइव हिन्दुस्तान में वह चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर के तौर पर लेटेस्ट टेक ट्रेंड्स और गैजेट्स की जानकारी देते हैं। उन्हें लिखना और सफर करना अच्छा लगता है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।