Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Perplexity AI brings Nano Banana AI photo editor to WhatsApp know all details
यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, वॉट्सऐप पर बना सकेंगे Nano Banana फोटो, इस AI कंपनी ने किया कमाल

यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, वॉट्सऐप पर बना सकेंगे Nano Banana फोटो, इस AI कंपनी ने किया कमाल

संक्षेप: Perplexity AI ने पॉप्युलर एआई-पावर्ड फोटो एडिटिंग टूल जेमिनी 2.5 फ्लैश इमेज मॉडल- Nano Banana को अपने वॉट्सऐप बॉट में इंटीग्रेट कर दिया है। कंपनी के सीईओ अरविंद श्रीनिवास ने अपने लिंक्डइन अकाउंट पर इसकी जानकारी दी। 

Sat, 20 Sep 2025 01:05 PMKumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

वॉट्सऐप यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। Perplexity AI ने गुरुवार को घोषणा की कि उसने पॉप्युलर एआई-पावर्ड फोटो एडिटिंग टूल जेमिनी 2.5 फ्लैश इमेज मॉडल- Nano Banana को अपने वॉट्सऐप बॉट में इंटीग्रेट कर दिया है। Perplexity AI के को-फाउंडर और सीईओ अरविंद श्रीनिवास ने अपने लिंक्डइन अकाउंट पर इसकी जानकारी दी। इस शानदार अपडेट के आने से अब यूजर वॉट्सऐप में Perplexity के AI की मदद से इमेज एडिट कर सकते हैं। इससे यूजर नैचुरल लैंग्वेज में आसान प्रॉम्प्ट के साथ इमेज क्रिएट सकेंगे। ध्यान रखने वाली बात यह है कि फोटो आउटपुट की क्वॉलिटी प्रॉम्प्ट में दिए गए डिटेल्स पर निर्भर करेगी।

perplexity

वॉट्सऐप पर नैनो बनाना ऐसे करें यूज

नैनो बनाना इस्तेमाल करने के लिए अब यूजर्स को जेमिनी या गूगल एआई स्टूडियो जाने की जरूरत नहीं है। वॉट्सऐप पर एआई इंजन इस्तेमाल करने के लिए आपको ऐप पर मौजूद पेरप्लेक्सिटी एआई बॉट से चैट करना होगा। सबसे पहले WhatsApp पर जाएं और +1 (833) 436-3285 पर मैसेज करें। इससे आपको Perplexity के साथ-साथ Nano Banana इंजन का भी एक्सेस मिल जाएगा। बातचीत शुरू करने के बाद आप एक फोटो भेज सकते हैं और अपनी जरूरत के अनुसार प्रॉम्प्ट दे सकते हैं। नैनो बनाना डिटेल में दिए गए प्रॉम्प्ट के साथ सबसे अच्छा काम करता है और सटीक आउटपुट देता है। चाहे वह साड़ी ट्रेंड हो या 4K रेट्रो पोर्ट्रेट, यह मॉडल वैसी ही तस्वीरें तैयार करेगा जैसी वह सीधे गूगल के ऐप्स पर बनाता है।

ये भी पढ़ें:300GB तक डेटा और ओटीटी वाले जियो के जबर्दस्त प्लान, कीमत 349 से शुरू

फ्री या लगेंगे पैसे?

Perplexity ने अभी स्पष्ट नहीं किया कि यूजर वॉट्सऐप पर उसके बॉट के जरिए नैनो बनाना को फ्री में यूज कर सकते हैं या नहीं। गूगल इस इंजन के लिए लिमिटेड फ्री यूसेज ऑफर करता है और पेमेंट करने वाले यूजर्स को ज्यादा फीचर्स मिलते हैं। Perplexity बॉट के साथ भी ऐसा ही हो सकता है। बताते चलें कि नैनो बनाना गूगल का बेहद अडवांस्ड इमेज मॉडल है, जिसे 26 अगस्त को लॉन्च किया गया था। लॉन्च के बाद से ही इमेज जनरेशन और एडिटिंग मॉडल का इस्तेमाल यूजर्स अपनी क्रिएटिविटी को बढ़ाने के लिए कर रहे हैं। यह मॉडल अभी डिवेलपर्स के लिए जेमिनी एपीआई और गूगल एआई स्टूडियो और एंटरप्राइज के लिए वर्टेक्स एआई के माध्यम से उपलब्ध है।

Kumar Prashant Singh

लेखक के बारे में

Kumar Prashant Singh
प्रशांत को पत्रकारिता से जुड़े 12 साल से ज्यादा हो गए हैं। प्रशांत ने करियर की शुरुआत टीवी न्यूज चैनल से की थी। करीब 6 साल से यह डिजिटल मीडिया से जुड़े हैं। इनकी टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल में खास रुचि है। इन्हें गैजेट्स और गाड़ियों के बारे में लिखना और पढ़ना काफी पसंद है। खाली समय में समय में प्रशांत वेब सीरीज और मूवी देखते हैं। पहाड़ पर घूमना और फोन से अच्छे फोटो-वीडियो कैप्चर करना इन्हें बहुत पसंद है। प्रशांत लाइव हिन्दुस्तान में बतौर डिप्टी चीफ कॉन्टेंट प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।