Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Pebble Halo Smart Ring Launched as A Budget Friendly Health and Gesture Control Wearable under 4000 rupees
आधी कीमत पर स्क्रीन वाली अंगूठी! सबको इंप्रेस करने आई Halo Smart Ring, कमाल हैं फीचर्स

आधी कीमत पर स्क्रीन वाली अंगूठी! सबको इंप्रेस करने आई Halo Smart Ring, कमाल हैं फीचर्स

संक्षेप: स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच के बाद अब दौर शुरू होने जा रहा है Smart Ring का। टेक ब्रैंड Pebble की ओर से भारतीय मार्केट में Halo Smart Ring लॉन्च कर दी है। इसे सीमित समय के लिए बेहद कम कीमत पर प्री-बुक किया जा सकता है। 

Wed, 2 July 2025 05:10 PMPranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

सम्बंधित सुझाव

टेक्नोलॉजी के दौर में स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच के बाद अब स्मार्ट रिंग का ट्रेंड भी शुरू हो गया है। भारत में Pebble ब्रैंड ने अपनी Pebble Halo Smart Ring लॉन्च की है, जो ना सिर्फ बजट-फ्रेंडली है, बल्कि इसमें कई शानदार फीचर्स भी दिए गए हैं। यह रिंग हेल्थ ट्रैकिंग से लेकर स्मार्ट कंट्रोल तक, बहुत छोटे और स्टाइलिश साइज में कई ऐसे काम कर सकती है जो आमतौर पर एक स्मार्टवॉच करती है।

सम्बंधित सुझाव

Pebble Halo Smart Ring की सबसे बड़ी खासियत इसका हल्का और आरामदायक डिजाइन है। यह स्टेनलेस स्टील बॉडी में आती है जो पहनने में शानदार लगती है और नींद के दौरान या लंबे समय तक पहनने में भी दिक्कत महसूस नहीं होती। यह उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो दिनभर हेल्थ डाटा ट्रैक करना चाहते हैं लेकिन भारी स्मार्टवॉच नहीं पहनना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें:पेट्रोल-डीजल पर होगी हजारों रुपये की बचत, आपके फोन में होने चाहिए ये 3 ऐप्स

खास हेल्थ मॉनीटरिंग सेंसर्स भी

रिंग में कई हेल्थ मॉनिटरिंग सेंसर दिए गए हैं जैसे हार्ट रेट सेंसर, SpO2 (ब्लड ऑक्सीजन) सेंसर, स्लीप ट्रैकिंग और बॉडी टेम्परेचर सेंसर। ये सभी सेंसर मिलकर आपकी हेल्थ की अच्छे से से निगरानी करते हैं। खास बात यह है कि इसका डाटा Aizo Ring ऐप में Sync होता है, जिससे आप अपनी सेहत को बेहतर ढंग से समझ और ट्रैक कर सकते हैं।

Pebble Halo Smart Ring में Gesture Control फीचर भी दिया गया है। आप इससे म्यूजिक प्ले/पॉज कर सकते हैं, पेज स्क्रॉल कर सकते हैं, कैमरा से फोटो क्लिक कर सकते हैं और लॉन्ग प्रेस कर SOS अलर्ट भी भेज सकते हैं। यह सभी कमांड्स एक छोटे से रिंग में कंट्रोल करना इसे और भी आसान बनाता है। इस रिंग में Bluetooth 5.2 कनेक्टिविटी है और यह Android व iOS दोनों डिवाइस के साथ काम करती है।

सम्बंधित सुझाव

ये भी पढ़ें:Aadhaar से लिंक नहीं आपका नंबर तो ना हों परेशान, रजिस्टर्ड नंबर के बिना घर आएगा

बैटरी की बात करें तो Pebble Halo Smart Ring एक बार चार्ज करने पर लगभग 4 दिनों तक चलती है, जो इस साइज के डिवाइस के लिए अच्छा माना जाता है। साथ ही यह IP68 वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आती है।

सीमित समय के लिए सस्ते में खरीदें

Pebble Halo Smart Ring की कीमत भारत में वैसे तो 7,999 रुपये रखी गई है, लेकिन इसे 3,999 रुपये के स्पेशल प्राइस पर प्री-बुक करने का मौका मिल रहा है। कंपनी वेबसाइट पर मिल रहे खास ऑफर इसे बजट में फिट और पहली बार स्मार्ट रिंग इस्तेमाल करने वालों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन बनाता है।

Pranesh Tiwari

लेखक के बारे में

Pranesh Tiwari
खुद को दिल से लेखक और पेशे से पत्रकार बताने वाले प्राणेश 7 साल से ज्यादा वक्त से विज्ञान और तकनीक के बारे में लिख रहे हैं। IIMC, नई दिल्ली में PTI अवॉर्ड पाने वाले प्राणेश ने करियर की शुरुआत नवभारत टाइम्स ऑनलाइन से की और न्यूजबाइट्स में सीनियर टेक जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम किया। लाइव हिन्दुस्तान में वह चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर के तौर पर लेटेस्ट टेक ट्रेंड्स और गैजेट्स की जानकारी देते हैं। उन्हें लिखना और सफर करना अच्छा लगता है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।