लॉन्च से पहले सामने आया Oppo के नए फोन का धांसू लुक, आईफोन जैसा डिजाइन, मई में कर सकता है एंट्री oppo reno 14 first images appears before launch phone expected to launch next month, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़oppo reno 14 first images appears before launch phone expected to launch next month

लॉन्च से पहले सामने आया Oppo के नए फोन का धांसू लुक, आईफोन जैसा डिजाइन, मई में कर सकता है एंट्री

ओप्पो रेनो 14 के फोटोज को एक टिपस्टर ने शेयर किया है। फोन का लुक आईफोन से मिलता-जुलता है। रेनो 14 में कंपनी ब्रैंड-न्यू 'कैनन-स्टाइल' कैमरा सेटअप देने वाली है। फोन का फ्रंट कैमरा 50 मेगापिक्सल का हो सकता है। यह फोन मई में लॉन्च हो सकता है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 April 2025 09:54 AM
share Share
Follow Us on
लॉन्च से पहले सामने आया Oppo के नए फोन का धांसू लुक, आईफोन जैसा डिजाइन, मई में कर सकता है एंट्री

ओप्पो ने पिछले साल रेनो 13 सीरीज के डिवाइसेज को लॉन्च किया था। अब कंपनी अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज- Oppo Reno 14 Series को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। नई सीरीज की लॉन्च डेट को कंपनी ने अभी कन्फर्म नहीं किया है। इसी बीच इस अपकमिंग सीरीज के बेस मॉडल यानी ओप्पो रेनो 14 के फर्स्ट फोटोज को टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने वीबो पर शेयर कर दिया है। टिप्सटर ने जो फोटोज शेयर किए हैं, इसके अनुसार रेनो 14 में कंपनी ब्रैंड-न्यू 'कैनन-स्टाइल' कैमरा सेटअप देने वाली है। इसे कंपनी ने कोल्ड-कार्विंग टेक्नोलॉजी से तैयार किया है।

लार्ज R-ऐंगल डिजाइन और ऐल्युमिनयम अलॉय साइड फ्रेम
फोन में कंपनी लार्ज R-ऐंगल डिजाइन और ऐल्युमिनयम अलॉय साइड फ्रेम देने वाली है। इससे ओप्पो का यह फोन दिखने में आईफोन जैसा लगता है। टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने कहा कि रेनो 14 का टेक्सचर और फिनिश इतना रिफाइन्ड है कि यह आईफोन की तरह लगता है। टिपस्टर ने कहा कि एक झटके में कोई यह नहीं बता सकता कि यह आईफोन है या रेनो 14। ओप्पो रेनो 14 का फ्रंट लुक अभी सामने नहीं आया है। हालांकि, माना जा रहा है कि यह फ्लैट डिस्प्ले से लैस हो सकता है।

Oppo Reno 14 (Photo: Gizmochina)

इन फीचर्स के साथ आ सकता है ओप्पो रेनो 14

रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस फोन में 6.59 इंच का OLED LTPS डिस्प्ले देने वाली है। डिस्प्ले 1.5K रेजॉलूशन वाला होगा और यह 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 चिपसेट देने वाली है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे देने वाली है। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा और एक 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस शामिल होगा। फोन का मेन कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन वाला हो सकता है।

Photo: Gizmochina

वहीं, लीक रिपोर्ट की मानें, तो सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देने वाली है। फोन की बैटरी 6000mAh की होगी। यह बैटरी 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड ColorOS 15 पर काम करेगा। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए आपको इस फोन में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिल सकता है। कंपनी इस फोन को अगले महीने यानी मई में लॉन्च कर सकती है।

ये भी पढ़ें:आईफोन खरीदने का सबसे शानदार मौका, 4 हजार रुपये तक कम हुई कीमत, कैशबैक भी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।