Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Oppo Reno 14 5G Diwali Edition teased with unique rangoli on its back panel
वाह! दिवाली पर रंगोली के डिजाइन वाला फोन ला रहा है Oppo, देखते रह जाएंगे आप

वाह! दिवाली पर रंगोली के डिजाइन वाला फोन ला रहा है Oppo, देखते रह जाएंगे आप

संक्षेप: ओप्पो जल्द भारतीय मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन Reno 14 5G Diwali Edition लॉन्च करने जा रहा है। इस फोन का टीजर शेयर किया गया है, जिसमें इसका बेहद खास बैक पैनल और डिजाइन दिखा है। 

Mon, 22 Sep 2025 06:41 PMPranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Oppo भारतीय मार्केट में एक बेहद यूनीक और खास लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन पेश करने जा रही है। दरअसल, कंपनी इस साल रोशनी के त्योहार दीपावली के मौके पर Reno 14 5G Diwali Edition लॉन्च करेगी और इस फोन को टीज किया गया है। टीजर में यह डिवाइस बेहद खास डिजाइन और यूनीक बैक पैनल के साथ दिख रहा है।

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (पहले Twitter) पर ओप्पो की ओर से एक टीजर शेयर किया गया है, जिसमें नए डिवाइस की झलक मिली है। कंपनी ने Reno 14 को इस साल मई में लॉन्च किया था और इसके बाद जुलाई महीने में Reno 14 Sun & Moonlight Edition मार्केट का हिस्सा बना था। अब कंपनी एक और लिमिटेड एडिशन मॉडल लेकर आ रहा है।

ये भी पढ़ें:Flipkart Big Billion Days Sale से पहले कर लो ये काम, तभी मिलेगा बंपर डिस्काउंट

सुनहरे मोर और रंगोली वाला डिजाइन

टीजर इमेज में Oppo डिवाइस का बैक पैनल दिख रहा है। Oppo Reno 14 5G Diwali Edition फोन पर पीछे रंगोली जैसा एक गोल्डेन मंडाला आर्टवर्क और इसके साथ एक गोल्डेन मोर वाला ग्राफिक डिजाइन दिख रहा है। यह लुक बेहद वाइब्रेंट है और एक नजर में ही दिवाली वाइब देता है। हालांकि, कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है लेकिन साफ है कि यह अगले महीने आ रहे दिवाली के त्योहार से पहले ही लॉन्च होगा।

ऐसे हैं Reno 14 5G के स्पेसिफिकेशंस

लिमिटेड एडिशन डिवाइस के डिजाइन के अलावा बाकी स्पेसिफिकेशंस स्टैंडर्ड मॉडल जैसे ही होंगे। इस फोन में MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर के साथ 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज दिया गया है। इसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i की सुरक्षा लेयर मिलती है और IP66, IP68, IP69 डस्ट एंड वाटर रेसिस्टेंस के चलते यह वाटरप्रूफ भी है। इस फोन में 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है और 50MP सेल्फी कैमरा इसका हिस्सा है।

ये भी पढ़ें:₹2000 से कम में Oppo के धांसू इयरबड्स लॉन्च, 54 घंटे तक सुनाएंगे म्यूजिक

लंबे पावर बैकअप के लिए इस फोन में 6000mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी दी गई है। साथ ही Reno 14 5G को 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है।

Pranesh Tiwari

लेखक के बारे में

Pranesh Tiwari
खुद को दिल से लेखक और पेशे से पत्रकार बताने वाले प्राणेश 7 साल से ज्यादा वक्त से विज्ञान और तकनीक के बारे में लिख रहे हैं। IIMC, नई दिल्ली में PTI अवॉर्ड पाने वाले प्राणेश ने करियर की शुरुआत नवभारत टाइम्स ऑनलाइन से की और न्यूजबाइट्स में सीनियर टेक जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम किया। लाइव हिन्दुस्तान में वह चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर के तौर पर लेटेस्ट टेक ट्रेंड्स और गैजेट्स की जानकारी देते हैं। उन्हें लिखना और सफर करना अच्छा लगता है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।