Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।

ओप्पो ला रहा नया 5G फोन, कंपनी ने फ्लिपकार्ट पर किया टीज, दिखने में इस OnePlus फोन जैसा

ओप्पो अपने नए स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने की तैयार कर रही है। कहा जा रहा है कि ओप्पो भारत में Oppo K12x स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान
Sun, 21 Jul 2024, 03:07:PM
अगला लेख

ओप्पो अपने नए स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने की तैयार कर रही है। कहा जा रहा है कि ओप्पो भारत में Oppo K12x स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। इसे पहले ही चीन में लॉन्च किया जा चुका है। कहा जा रहा है कि OnePlus Nord CE 4 Lite ही अपकमिंग ओप्पो फोन ग्लोबल रीब्रांडेड वेरिएंट है, जो कुछ दिन पहले ही भारत में लॉन्च किया गया है। ओप्पो जल्द ही इस फोन को भारत में लॉन्च करेगा और फ्लिपकार्ट पर एक माइक्रोसाइट भी लाइव हो गई है, जिससे हिंट मिलता है कि फोन जल्द लॉन्च होगा।

फ्लिपकार्ट आया सामने आया टीजर पेज

10 लाख तक का लोन तुरंत पाएं!

आसान प्रक्रिया वाला सुरक्षित पर्सनल लोन!

माइक्रोसाइट पर फोन के डिजाइन, फीचर्स और लॉन्च डेट की जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन टैगलाइन शेयर की है, जिसमें लिखा है "कुछ खास जल्द ही आने वाला है" आने वाला है। अभी इस बाक की भी जानकारी नहीं है कि फोन में चीनी मॉडल के जैसे ही स्पेसिफिकेशन्स देखने को मिलेंगे या कुछ अलग होगा।

ये भी पढ़े:सिर्फ ₹9999 में लें iQOO Z9 Lite 5G, आज से बिक्री शुरू; इसमें 6GB वर्चुअल रैम भी

Oppo K12x (चीन मॉडल) के स्पेफिकेशन

जैसा कि हम बता चुके हैं, ओप्पो K12x चीन में लॉन्च हो चुका है, जहां इसमें 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 2400×1080 पिक्सेल, पीक ब्राइटनेस 2100 निट्स और फुल स्क्रीन ब्राइटनेस 1200 निट्स है। स्क्रीन वेट-हैंड टच को भी सपोर्ट करती है और इसमें 120हर्ट्ज/60हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट मिलता है।

फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर है, जिसे LPDDR4x रैम और UFS 2.2 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन में 5500mAh की बैटरी है जो सुपरवूक, वूक 3.0, PD3.0 और UFCS जैसे कई फास्ट चार्जिंग प्रोटोकॉल को सपोर्ट करती है।

फोन के कैमरा सेटअप में f/1.8 अपर्चर और ऑटोफोकस वाला 50 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा शामिल है, लेकिन इसमें OIS की कमी है, साथ ही f/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सेल का पोर्ट्रेट लेंस भी है। फ्रंट-फेसिंग कैमरा f/2.4 अपर्चर और 82° फील्ड ऑफ व्यू वाला 16 मेगापिक्सेल लेंस है।

ये भी पढ़े:धूम मचा रहा Nothing का सबसे सस्ता 5G फोन, सिर्फ 3 घंटे में बिक गए थे 1 लाख यूनिट

OnePlus Nord CE 4 Lite की कीमत और खासियत

वनप्लस नॉर्ड सीई 4 लाइट को Oppo K12x का ग्लोबल वर्जन कहा जा रहा है, जो भारत में लॉन्च हो चुका है। भारत में मौजूद OnePlus Nord CE 4 Lite के 8GB+128GB वेरिएंट कीमत 19,999 रुपये और 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये है। फोन मेगा ब्लू, सुपर सिल्वर और अल्ट्रा ऑरेंज कलर ऑप्शन में आता है।

फोन 6.67 इंच एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन, 120 हर्ट्ज तक रिफ्रेश रेट और 2100 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। फोन में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 619 जीपीयू दिया गया है। रैम और स्टोरेज के हिसाब से फोन दो वेरिएंट- 8GB+128GB और 8GB+256GB में आता है। फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड ऑक्सीजनओएस 14 पर चलता है।

ये भी पढ़े:बिना बैंक ऑफर सीधे ₹15000 कम में Nothing Phone 2, 128GB मॉडल सबसे सस्ता

फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें OIS के साथ 1/1.95 इंच 50 मेगापिक्सेल सोनी LYT-600 प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सेल का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए, फोन में EIS के साथ 16 मेगापिक्सेल कैमरा है। फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 80W वायर्ड सुपरवूक और 5W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500 एमएएच बैटरी है। धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए, फोन IP54 रेटिंग के साथ आता है। फोन में 5G, वाईफाई 5, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.1 और 3.5 एमएम ऑडियो जैक भी है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।

ऐप पर पढ़ें
Gadgets Hindi NewsOppoOppo PhoneOnePlusOnePlus Phone
होमफोटोशॉर्ट वीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशन