Oppo का नया फोल्डेबल फोन, लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशन लीक, मिल सकते हैं 50MP के तीन कैमरे oppo find n5 key specifications leaked ahead of launch know details, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़oppo find n5 key specifications leaked ahead of launch know details

Oppo का नया फोल्डेबल फोन, लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशन लीक, मिल सकते हैं 50MP के तीन कैमरे

ओप्पो अपने नए फोल्डेबल फोन ओप्पो फाइंड N5 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। लॉन्च से पहले एक टिपस्टर ने इसके खास फीचर्स को लीक कर दिया है। लीक के अनुसार फोन में कंपनी 8 इंच का इनर डिस्प्ले ऑफर कर सकती है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 29 Dec 2024 03:03 PM
share Share
Follow Us on
Oppo का नया फोल्डेबल फोन, लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशन लीक, मिल सकते हैं 50MP के तीन कैमरे

ओप्पो आजकल अपने नए फोल्डेबल फोन- Oppo Find N5 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। यह फोन अगले साल मार्केट में एंट्री कर सकता है। फोन की लॉन्च डेट के बारे में कंपनी ने अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। इसी बीच वीबो पर एक टिपस्टर (पांडा इज वेरी बॉल्ड) ने इसके खास स्पेसिफिकेशन्स को लीक कर दिया है। लीक के अनुसार कंपनी इस फोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.4 इंच का आउटर डिस्प्ले दे सकती है। वहीं, इसका इनर डिस्प्ले 8 इंच का हो सकता है। यह एक 2K रेजॉलूशन वाला डिस्प्ले हो सकता है, जो 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा।

मिल सकते हैं 50 मेगापिक्सल के तीन कैमरे
टिपस्टर की मानें तो कंपनी इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 8 एक्सट्रीम एडिशन ऑफर कर सकती है। फोन 16जीबी तक की रैम और 1टीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आ सकता है। फोटोग्राफी के लिए आपको इस फोन में 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा और एक 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस देखने को मिल सकता है। फोन को पावर देने के लिए ओप्पो इसमें 5700mAh की बैटरी ऑफर कर सकता है। टिपस्टर ने बताया कि यह बैटरी 80 वॉट की वायर्ड और 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है।

ये भी पढ़ें:जबर्दस्त फीचर वाले बेहद किफायती एलईडी TV, कीमत मात्र 6 से 7 हजार रुपये के बीच

ओप्पो A5 प्रो हुआ लॉन्च

ओप्पो ने हाल ही में अपने नए स्मार्टफोन Oppo A5 Pro को लॉन्च किया है। यह फोन अभी चीन में लॉन्च हुआ है। फीचर्स की बात करें, तो कंपनी ने इसे 12जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है। फीचर्स की बात करें, तो कंपनी इस फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दे रही है। डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट दे रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा लगा है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। फोन में दी गई बैटरी 6000mAh की है, जो 80W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें, तो यह फोन ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड ColorOS 15 पर काम करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।