Oppo का नया 5G फोन, कंपनी ने शेयर किया टीजर, स्टाइलिश लुक के हो जाएंगे फैन
ओप्पो ने अपने नए फोन को टीज किया है। इस फोन का नाम Oppo F27 5G है। टीजर में फोन के रियर लुक को दिखाया गया है। इसके अलावा एक लीक में इस फोन के फ्रंट और रियर लुक को शेयर किया गया है। ओप्पो का यह फोन 8जीबी रैम के साथ आएगा।
ओप्पो (Oppo) इंडियन मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है। इस अपकमिंग फोन का नाम Oppo F27 5G है। कंपनी ने अपने ऑफिशियल X अकाउंट से एक पोस्ट करके इस अपकमिंग फोन का टीजर शेयर किया है। शेयर किए गए टीजर में इस फोन के डिजाइन को देखा जा सकता है। साथ ही 91 मोबाइल्स ने इस फोन की लाइव इमेज को शेयर करके यूजर्स की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है। फोन के ऑफिशियल टीजर की बात करें, तो इसमें फोन कमिंग सून टेक्स्ट के साथ दिखाया गया है। इससे उम्मीद की जा रही है कि इसकी लॉन्च डेट अब ज्यादा दूर नहीं हैं।
फ्लैट एज के साथ के साथ ग्रेडिएंट फिनिश
फोन की टैगलाइन 'Dare To Flaunt' है। टीजर में फोन के रियर लुक को दिखाया गया है। फोन के बैक पैनल पर कंपनी सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल ऑफर करने वाली है। वहीं 91 मोबाइल्स ने इस फोन के फ्रंट और रियर डिजाइन को शेयर करके यूजर्स की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है।
शेयर किए गए फोटोज के अनुसार फोन के रियर पैनल पर दिए गए कैमरा मॉड्यूल में चार कटआउट मौजूद हैं। इनमें तीन लेंस और एक एलईडी फ्लैश के लिए हो सकता है। फोन का बैक पैनल फ्लैट है। साथ ही यहां आपको फ्लैट एज के साथ के साथ ग्रेडिएंट फिनिश देखने को मिलेगा।
कंपनी इस फोन में हाई-एंड F27 Pro+ के की तरह लेदर वेरिएंट ऑफर करेगी या नहीं, इस बारे में अभी पक्के तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता। फोन के डिस्प्ले की बात करें, तो यह फ्लैट होगा और इसके कॉर्नर राउंडेड होंगे। फोन का सेल्फी कैमरा डिस्प्ले में ऊपर की तरफ दिए गए पंच होल कटआउट में लगा है।
गूगल, वॉट्सऐप और टेलीग्राम की उड़ेगी नींद, जियो, एयरटेल और Vi की बड़ी तैयारी
8जीबी रैम और 256जीबी तक के स्टोरेज ऑप्शन में आएगा फोन
टिपस्टर सुधांशु के अनुसार कंपनी इस फोन को दो वेरिएंट- 8जीबी+128जीबी और 8जीबी+256जीबी में लॉन्च करने वाली है। फोन इस सीरीज का बेस वेरिएंट है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इसकी कीमत ओप्पो F27 Pro+ से कम होगी। कंपनी के इस फोन को कुछ दिन पहले ही भारत में लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत 27,999 रुपये है।
(Photos: 91 Mobiles & The Mobile Indian)
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।