Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़oppo a80 5g launched silently with 8gb ram 5100mah battery and more

ओप्पो ने चुपचाप लॉन्च किया यह धांसू 5G फोन, 8GB रैम के साथ मिलेगी 5100mAh बैटरी; इतनी है कीमत

ओप्पो ने अपना मिडरेंज 5G फोन चुपचाप लॉन्च कर दिया है। हम बात कर रहे हैं Oppo A80 5G की। ब्रांड ने इस फोन को नीदरलैंड में चुपचाप लॉन्च कर दिया गया है। यह फोन Oppo A3 Pro का रीब्रांडेड वर्जन है।

ओप्पो ने चुपचाप लॉन्च किया यह धांसू 5G फोन, 8GB रैम के साथ मिलेगी 5100mAh बैटरी; इतनी है कीमत
Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 Aug 2024 04:55 AM
हमें फॉलो करें

ओप्पो ने अपना मिडरेंज 5G फोन चुपचाप लॉन्च कर दिया है। हम बात कर रहे हैं Oppo A80 5G की। ब्रांड ने इस फोन को नीदरलैंड में चुपचाप लॉन्च कर दिया गया है। यह फोन Oppo A3 Pro का रीब्रांडेड वर्जन है, जिसे इस साल जून में 17,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। फोन में बड़े डिस्प्ले के साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली बड़ी बैटरी और हैवी रैम भी मिलती है। चलिए डिटेल में बताते हैं इस फोन की कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ...

Oppo A80 5G के बेसिक स्पेसिफिकेशन

ओप्पो A80 5G में पंच-होल डिजाइन के साथ 6.67-इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले पैनल है। यह डिस्प्ले एचडी प्लस रिजॉल्यूशन, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। फोन कलरओएस 14 पर बेस्ड एंड्रॉयड 14 ओएस पर चलता है और सिक्योरिटी के लिए, इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।

फोन डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5100mAh की बैटरी पैक करता है। फोन 8GB LPDDR4x रैम और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है।

सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा लगा है फोन के अन्य खास फीचर्स में डुअल सिम, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.3, यूएसबी-सी पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स शामिल हैं।

ओप्पो का यह 5G स्मार्टफोन IP54 रेटिंग के साथ आता है और यूजर्स गीले हाथों से भी इसकी स्क्रीन को यूज कर सकते हैं। डिवाइस का डाइमेंशन 165.79x76.14x7.68 एमएम और वजन 186 ग्राम है।

Google Pixel 9 Pro ने बढ़ाई Samsung Galaxy Z Fold 6 का टेंशन, देखें कौन बेहतर

Oppo A80 5G की कीमत

जैसे कि हम बता चुके हैं, कंपनी ने Oppo A80 5G स्मार्टफोन को नीदरलैंड में लॉन्च किया है, जहां इसकी कीमत €299 (27,500 रुपये) के करीब है। डिवाइस को दो अलग-अलग कलर्स - स्टारी ब्लैक और पर्पल में खरीदा जा सकता है।। फिलहाल, ओप्पो नीदरलैंड की वेबसाइट पर केवल ब्लैक वेरिएंट ही खरीदने के लिए उपलब्ध है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें