Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़openai brings affordable chatgpt go plan priced at just rupees 399 with upi option
जबर्दस्त है ChatGPT का नया प्लान, मात्र 399 में कमाल के फीचर्स, UPI का भी ऑप्शन

जबर्दस्त है ChatGPT का नया प्लान, मात्र 399 में कमाल के फीचर्स, UPI का भी ऑप्शन

संक्षेप: ओपनएआई ने इंडियन यूजर्स के लिए नया सब्सक्रिप्शन प्लान- ChatGPT Go लॉन्च किया है। इस प्लान के लिए यूजर्स को हर महीने 399 रुपये खर्च करने होंगे। गो प्लान में कंपनी फ्री टियर वाले सभी फीचर के साथ GPT-5 का ऐक्सेस दे रही है।

Tue, 19 Aug 2025 11:03 AMKumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

ChatGPT यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। ओपनएआई ने इंडियन यूजर्स के लिए नया सब्सक्रिप्शन प्लान- ChatGPT Go लॉन्च किया है। इस प्लान के लिए यूजर्स को हर महीने 399 रुपये खर्च करने होंगे। यह कंपनी के सबसे किफायती प्लान्स में से एक है। कंपनी ने इसे कम से कम कीमत में चैटजीपीटी के फीचर ऑफर करने के लिए खासतौर से डिजाइन किया है। गो प्लान में कंपनी फ्री टियर वाले सभी फीचर के साथ GPT-5 का एक्सटेंडेड ऐक्सेस दे रही है। खास बात है कि कंपनी ने अब सब्सक्रिप्शन चार्ज का पेमेंट करने के लिए क्रेडिट कार्ड और यूपीआई ऑप्शन भी उपलब्ध करा दिया है। आइए जानते हैं डीटेल।

हर दिन पहले से अधिक इमेज जेनरेशन्स

नए प्लान में सब्सक्राइबर्स को ज्यादा मेसेज लिमिट, हर दिन पहले से अधिक इमेज जेनरेशन्स, अडिशनल फाइल अपलोड और Python जैसे अडवांस्ड डेटा ऐनालिसिस टूल का ऐक्सेस मिलेगा। साथ ही इसमें कंपनी फ्री अकाउंट से दोगुना मेमरी दे रही है। ओपनएआई का कहना है कि यह प्लान उन यूजर्स के लिए है जो प्लस या प्रो की महंगी कीमत चुकाए बिना ज्यादा फीचर चाहते हैं। प्लस में कंपनी मंथली 1,999 रुपये पर GPT-4o जैसे पुराने मॉडल और डीप रीसर्च, कनेक्टर्स और सोरा वीडियो क्रिएशन जैसे टूल ऑफर करती है। वहीं, गो टियर का फोकस यूसेज और अफोर्डेबिलिटी पर है।

एपीआई यूज इस सब्सक्रिप्शन का हिस्सा नहीं

चैटजीपीटी गो को धीरे-धीरे पूरे भारत में पहुंचाया जा रहा है। यूजर अपने चैटजीपीटी अकाउंट में लॉग-इन करके इसे चेक कर सकते हैं। इसके लिए प्रोफाइल आइकन पर टैप करके आपको अपग्रेड प्लान वाले ऑप्शन पर जाना होगा। प्लान उपलब्ध होने पर यूजर सब्सक्राइब करने के लिए 'Try Go' को चुन सकते हैं। सब्सक्राइबर्स गो के फीचर्स को चैटजीपीटी मोबाइल ऐप्स और 1-800-ChatGPT on WhatsApp पर भी यूज कर सकेंगे। ध्यान रहे कि एपीआई यूज इस सब्सक्रिप्शन का हिस्सा नहीं है और इसके लिए आपको अलग से भुगतान करना होगा।

ये भी पढ़ें:जियो ने फिर दिया झटका, 249 रुपये वाले के बाद बंद हुआ एक और सस्ता प्लान

पेमेंट मोड भी अपग्रेड

ओपनएआई ने गो टियर के लिए लोकल पेमेंट ऑप्शन को इनेबल कर दिया है। अब यूजर्स सब्सक्रिप्शन के लिए क्रेडिट कार्ड और यूपीआई के जरिए पेमेंट कर सकेंगे। सब्सक्रिप्शन मंथली बिल्ड होगा और इसे कभी भी कैंसल किया जा सकता है।

Kumar Prashant Singh

लेखक के बारे में

Kumar Prashant Singh
प्रशांत को पत्रकारिता से जुड़े 12 साल से ज्यादा हो गए हैं। प्रशांत ने करियर की शुरुआत टीवी न्यूज चैनल से की थी। करीब 6 साल से यह डिजिटल मीडिया से जुड़े हैं। इनकी टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल में खास रुचि है। इन्हें गैजेट्स और गाड़ियों के बारे में लिखना और पढ़ना काफी पसंद है। खाली समय में समय में प्रशांत वेब सीरीज और मूवी देखते हैं। पहाड़ पर घूमना और फोन से अच्छे फोटो-वीडियो कैप्चर करना इन्हें बहुत पसंद है। प्रशांत लाइव हिन्दुस्तान में बतौर डिप्टी चीफ कॉन्टेंट प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।