OnePlus लाया 11.6 इंच की स्क्रीन, 9520mAh बैटरी वाला सबसे दमदार Pad, 23000 रुपये से शुरू कीमत
OnePlus Pad Launched: वनप्लस पैड की खासियत इसमें मिलने वाली 11.6 इंच की स्क्रीन है जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती। टैबलेट 67W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ आने वाली 9,520mAh की बैटरी है।

OnePlus Pad Launched: वनप्लस पैड को कंपनी ने ऐस 5 सीरीज के साथ चीन में लॉन्च किया गया। यह ओप्पो पैड 3 के रीब्रांडेड संस्करण होगा, जो पिछले महीने लॉन्च हुआ था और इसमें समान कोर इंटरनल फीचर हैं। वनप्लस पैड की खासियत इसमें मिलने वाली 11.6 इंच की स्क्रीन है जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती। टैबलेट 67W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ आने वाली 9,520mAh की बैटरी है।
OnePlus Pad की कीमत
वनप्लस पैड के 8GB + 128GB वैरिएंट की कीमत चीन में CNY 2,099 (लगभग 24,000 रुपये) से शुरू होती है। अभी कंपनी इस वेरिएंट को लिमिटेड टाइम ऑफर के तहत CNY 100 (लगभग 1,100 रुपये) की छूट दे रही है, जिससे इसकी शुरुआती कीमत CNY 1,999 (लगभग 23,000 रुपये) हो जाती है। पैड के 8GB + 256GB और 12GB + 256GB कॉन्फ़िगरेशन में भी उपलब्ध है, जिसकी कीमत क्रमशः CNY 2,399 (लगभग 28,000 रुपये) और CNY 2,699 (लगभग 31,000 रुपये) है। 2024 वनप्लस पैड दो कलर डीप ऐश और टुंड्रा ग्रीन में पेश किया गया है।
OnePlus Pad के फीचर्स
वनप्लस पैड में 11.61-इंच की आईपीएस एलसीडी स्क्रीन है जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट, 480Hz टच सैंपलिंग रेट और 700 निट्स पीक ब्राइटनेस है। यह 4nm ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 8350 चिपसेट है। इसमें 12GB तक LPDDR5X रैम और 512GB तक UFS 3.1 स्टोरेज है। टैबलेट एंड्रॉयड 15-आधारित ColorOS 15 पर चलता है।
वनप्लस पैड में एलईडी फ्लैश के साथ 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट-फेसिंग 8-मेगापिक्सल सेंसर है। यह ऑडियो प्लेबैक के लिए Hi-Res क्वाड स्पीकर यूनिट से लैस है। इसमें 67W SuperVOOC वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 9,520mAh की बैटरी है। वनप्लस पैड में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, एनएफसी और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।