Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़OnePlus Pad 3 coming with 13 inch display 12140mAh battery 16GB RAM Go on Sale in India in September check price

12140mAh बैटरी, 13 इंच डिस्प्ले, 16GB रैम OnePlus पावरफुल Tablet सेल सितंबर में शुरू

संक्षेप: OnePlus Pad 3 भारत में सितंबर में सेल के लिए उपलब्ध होगा। यह 13.1-इंच 3K डिस्प्ले, Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर, 67W फास्ट चार्जिंग और Dolby Atmos स्पीकर्स के साथ यह टैबलेट बना है पावर और परफॉर्मेंस का शानदार कॉम्बिनेशन।

Fri, 18 July 2025 04:59 PMHimani Gupta लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

OnePlus जल्द भारत में भी OnePlus Pad 3 को सेल के लिए उपलब्ध करने वाला है। यह टैब सितंबर 2025 से भारत में ओपन सेल में उपलब्ध होगा। OnePlus Pad 3 कंपनी के टैबलेट पोर्टफोलियो का तीसरा एडिशन है और प्रीमियम फीचर से पैक्ड है। OnePlus Pad 3 में लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट और 80W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग जैसे जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ Dolby Atmos स्पीकर्स है। इसका स्टाइलिश और मेटल बॉडी डिज़ाइन भी प्रीमियम टैबलेट का अनुभव देता है।

12140mAh बैटरी, 13 इंच डिस्प्ले, 16GB रैम OnePlus पावरफुल Tablet सेल सितंबर में शुरू

OnePlus Pad 3 की कीमत (संभावित)

OnePlus Pad 3 भारत में सितंबर 2025 से ओपन सेल में मिलेगा। लॉन्च इवेंट के दौरान कंपनी इसकी कीमत और एक्सेसरीज बंडल्स की जानकारी साझा करेगी। उम्मीद की जा रही है कि इसकी शुरुआती कीमत लगभग 39,999 रुपये से 42,999 रुपये के बीच हो सकती है, जो इसे अन्य प्रीमियम टैबलेट्स के मुकाबले काफी कॉम्पिटिटिव बनाती है।

ये भी पढ़ें:Samsung के 200MP कैमरा वाले फोन के दीवाने हुए लोग, अब तक बिके 84 लाख फोन

OnePlus Pad 3 की सेल Amazon, OnePlus.in और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर होगी। साथ ही कंपनी बैंक ऑफर्स, एक्सचेंज डिस्काउंट और स्टूडेंट ऑफर्स के तहत कुछ शानदार डील्स भी पेश कर सकती है।

OnePlus Pad 3 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

OnePlus Pad 3 को हाई-परफॉर्मेंस और प्रीमियम डिजाइन को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसमें 13.2-इंच की बड़ी LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 3K (3000x2120 पिक्सल) है और 144Hz का रिफ्रेश रेट भी मिलता है, जो गेमिंग और वीडियो स्ट्रीमिंग को बेहद स्मूथ बनाता है।

प्रोसेसर की बात करें तो यह टैबलेट Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 SoC से लैस है, जो अभी तक का सबसे तेज और पावरफुल मोबाइल प्रोसेसर माना जाता है। यह टैबलेट 12GB + 256GB और 16GB + 512GB RAM स्टोरेज ऑप्शंस के साथ उपलब्ध हो सकता है, जो हाई-स्पीड मल्टीटास्किंग और ऐप्स को रन करने के लिए काफी है।

OnePlus Pad 3 में 12140mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जिसे 80W SuperVOOC चार्जिंग से बहुत तेजी से चार्ज किया जा सकता है। ऑडियो एक्सपीरियंस को शानदार बनाने के लिए इसमें Dolby Atmos सपोर्ट वाले क्वाड स्पीकर्स दिए गए हैं। सॉफ्टवेयर के लिहाज से यह Android 14 आधारित OxygenOS पर चलता है और OnePlus Keyboard व स्टाइलस पेन जैसे एक्सेसरीज के लिए भी सपोर्ट देता है, जिससे यह एक लैपटॉप रिप्लेसमेंट के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:UIDAI ने बंद किए 1 करोड़ से ज्यादा लोगों के Aadhaar! कहीं आपका तो नहीं हुआ बंद
Himani Gupta

लेखक के बारे में

Himani Gupta
दिल्ली की रहने वाली हिमानी गुप्ता को मीडिया में करीब 10 साल का एक्सपीरियंस है। लाइव हिन्दुस्तान में हिमानी बतौर डिप्टी कॉन्टेंट प्रोड्यूसर गैजेट्स सेक्शन में काम कर रही हैं। इससे पहले, उन्होंने नेटवर्क-18 समेत कई दूसरे संस्थानों में काम किया है। हिमानी ने महाराजा अग्रसेन और इन्द्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। एडिटोरियल के अलावा, हिमानी को गूगल एनालिटिक्स और सोशल मीडिया की भी काफी जानकारी है और बतौर सोशल मीडिया मैनेजर भी काम कर चुकी हैं। खाली समय में कुकिंग और फिल्में देखना पसंद है। हर दिन कुछ नया सीखते रहने की कोशिश जारी है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।