Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़oneplus pad 2 india price leaked ahead of 16th july

67W की फास्ट चार्जिंग वाला OnePlus का नया टैब, मिलेगा 12.1 इंच का डिस्प्ले और तगड़ा प्रोसेसर

वनप्लस का नया पैड कल यानी 16 जुलाई को लॉन्च होने वाला है। लॉन्च से पहले इसकी कीमत लीक हो गई है। टिपस्टर ने लीक में इस पैड के रिटेल बॉक्स की इमेज को भी शेयर किया है। पैड में कंपनी 67W की चार्जिंग के साथ कई धांसू फीचर देने वाली है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 15 July 2024 03:11 AM
हमें फॉलो करें

वनप्लस 16 जुलाई को अपने कई नए प्रोडक्ट लॉन्च करने वाला है। इनमें वनप्लस नॉर्ड 4 स्मार्टफोन के साथ वॉच 2R, नॉर्ड बड्स 3 प्रो और OnePlus Pad 2 शामिल है। वनप्लस नॉर्ड 4 को लेकर पिछले कुछ दिनों से लगातार नई लीक्स आ रही हैं और इनमें फोन की कीमत का भी खुलासा कर दिया गया है। अब एक नई लीक आई है, जिसमें कंपनी के अपकमिंग टैब वनप्लस पैड 2 की इंडियन प्राइसिंग बताई गई है। इसके अलावा इस लीक में पैड 2 के बॉक्स इमेज को भी शेयर किया गया है।

पैड की कीमत और बॉक्स इमेज को टिपस्टर योगेश ने शेयर किया है। टिपस्टर के अनुसार वनप्लस पैड 2 का MRP 47,999 रुपये होगा, लेकिन डिस्काउंट्स के साथ कंपनी इसे 45,999 रुपये की कीमत में ऑफर करेगी। यह कीमत पैड के टॉप-एंड वेरिएंट यानी 12जीबी+256जीबी की हो सकती है। लीक में पैड के ऐक्सेसरीज की कीमत भी सामने आई है। लीक की मानें तो पैड के कीबोर्ड के लिए 11,999 रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं। वहीं, वनप्लस स्टायलो की कीमत 5 हजार रुपये हो सकती है।

इन फीचर्स के साथ आ सकता है वनप्लस पैड 2
पिछली लीक्स के अनुसार कंरनी इस पैड में 3000x2120 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 12.1 इंच का IPS LCD पैनल ऑफर कर सकती है। यह डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 900 निट्स का हो सकता है। यह डिस्प्ले डॉल्बी विजन को भी सपोर्ट करेगा। नए पैड को कंपनी दो वेरिएंट 8जीबी + 12जीबी और 12जीबी + 256जीबी में लॉन्च कर सकती है।

वॉट्सऐप लाया एक और जबरदस्त अपडेट, इस बार बदला कॉलिंग का अंदाज

प्रोसेसर के तौर पर इसमें आपको स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट देखने को मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस पैड में 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देने वाली है। इसकी बैटरी 9510mAh की होगी, जो 67W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। दमदार साउंड के लिए इसमें आपको 6 स्पीकर देखने को मिलेंगे। पैड के साथ कंपनी फोलियो केस ऑफर कर सकती है।

(Photo: 9to5google)

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें