Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़OnePlus Open Apex Edition launched in new Crimson Shadow color here is the price and offers

OnePlus का लिमिटेड एडिशन फोन नए कलर में लॉन्च, 1TB स्टोरेज और 16GB रैम का मजा

वनप्लस ने अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन OnePlus Open Apex Edition को नए Crimson Shadow कलर ऑप्शन में पेश किया है। यह डिवाइस 16GB रैम और 1TB स्टोरेज के साथ आता है और इसपर खास ऑफर्स का फायदा मिलता है।

OnePlus का लिमिटेड एडिशन फोन नए कलर में लॉन्च, 1TB स्टोरेज और 16GB रैम का मजा
Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 Aug 2024 02:11 PM
हमें फॉलो करें

चाइनीज टेक कंपनी वनप्लस ने बीते दिनों अपने सबसे प्रीमियम फोल्डेबल स्मार्टफोन का खास स्पेशल एडिशन OnePlus Open Apex Edition लॉन्च किया था। इस डिवाइस को अब नए कलर ऑप्शन Crimson Shadow में पेश किया गया है और इसमें खास VIP Mode भी दिया गया है। नया कलर ऑप्शन एमराल्ड डस्क और वोयेगर ब्लैक वर्जन्स के अलावा तीसरे विकल्प के तौर पर आया है।

OnePlus Open Apex Edition के नए कलर ऑप्शन में 16GB LPDDR5X RAM और 1TB of UFS 4.0 स्टोरेज दिया गया है और इस डिवाइस की कीमत 149,999 रुपये रखी गई है। हालांकि इसपर खास लॉन्च ऑफर्स का फायदा दिया जा रहा है। नए फोल्डेबल फोन को कंपनी वेबसाइट और स्टोर्स के अलावा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon से खरीदा जा सकता है।

Amazon Great Freedom Festival: ये रहीं OnePlus स्मार्टफोन पर टॉप डील्स

नए फोन पर मिल रहे हैं ये लॉन्च ऑफर्स

ग्राहकों को ICICI Bank Cards की मदद से भुगतान की स्थिति में 20,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा इसे 24 महीने तक नो कॉस्ट EMI पर भी खरीदा जा सकता है। साथ ही इस फोन पर 8000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिल सकता है। रेड केबल क्लब कस्टमर्स को 5000 रुपये के लिंक्ड डिवाइस बेनिफिट्स ऑफर किए जा रहे हैं।

जियो पोस्ट-पेड यूजर्स को नया डिवाइस खरीदने पर रीचार्ज प्लान्स के साथ 2,250 रुपये के बेनिफिट्स ऑपर किए जा रहे हैं। इसके अलावा ICICI बैंक कस्टमर्स को इजी अपग्रेड्स प्रोग्राम का फायदा भी मिल सकता है।

टैबलेट की तरह मुड़ने वाले फोन पर ₹35 हजार की छूट, Amazon Sale की लाजवाब डील

ऐसे हैं फोल्डेबल फोन के स्पेसिफिकेशंस

ब्लैक वर्जन की तरह नए डिवाइस को भी वीगन लेदर बैक के साथ पेश किया गया है। इसमें 2K सुपर फ्लुएड AMOLED 6.31 इंच कलर डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा 7.82 इंच का फ्लेक्सी-फ्लुएड AMOLED फोल्डेबल डिस्प्ले 2800nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। दमदार परफॉर्मेंस के लिए यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 के साथ आता है।

बैक पैनल पर 48MP प्राइमरी सेंसर के साथ 3x ऑप्टिकल जूम वाला 64MP टेलीफोटो सेंसर और 48MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर वाला ट्रिपल कैमरा दिया गया है। इसमें कवर स्क्रीन पर 32MP सेल्फी कैमरा दिया गया है और फोल्डेबल डिस्प्ले में 20MP सेल्फी कैमरा मिलता है। इसमें 4805mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है और 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें