Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़oneplus buds pro 3 at massive discount amazon great indian festival sale

5000 रुपये सस्ता मिल रहा OnePlus का धांसू ईयरबड्स, देखें अमेजन की बेस्ट डील्स

संक्षेप: OnePlus Buds Pro 3 Amazon sale deal: वनप्लस के अब तक के सबसे बेहतरीन ईयरबड्स, वनप्लस बड्स प्रो 3, इस समय बड़े डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं। दरअसल, Amazon Great Indian Festival Sale में यह ईयरबड्स भारी छूट के साथ मिल रहे हैं।

Wed, 1 Oct 2025 02:50 PMArpit Soni लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

प्रोडक्ट्स के सुझाव

Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...

OnePlus Buds Pro 3 Amazon sale deal: वनप्लस के अब तक के सबसे बेहतरीन ईयरबड्स, वनप्लस बड्स प्रो 3, इस समय बड़े डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं। दरअसल, Amazon Great Indian Festival Sale में यह ईयरबड्स भारी छूट के साथ मिल रहे हैं। इन्हें डायनाडियो द्वारा फाइन-ट्यून किया गया है। लॉन्च के समय, वनप्लस बड्स प्रो 3 की कीमत 11,999 रुपये थी। लेकिन अब यह हजारों रुपये सस्ते मिल रहे हैं, औक बैंक ऑफर का लाभ लेकर इनकी कीमत को और कम किया जा सकता है।

5000 रुपये सस्ता मिल रहा OnePlus का धांसू ईयरबड्स, देखें अमेजन की बेस्ट डील्स

इतना सस्ता मिल रहा OnePlus Buds Pro 3

अमेजन सेल में वनप्लस बड्स प्रो 3 ईयरबड्स फिलहाल 8,999 रुपये कीमत के साथ लिस्टेड है। अमेजन इस पर बैंक डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है। बैंक डिस्काउंट 10% का है, जिससे कीमत 899 रुपये और कम हो जाएगी। इस तरह, वनप्लस बड्स प्रो 3 की प्रभावी कीमत 7,099 रुपये हो जाएगी। अमेजन इंडिया पर यूजर्स के लिए नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी उपलब्ध है। ध्यान दें कि यह डील अमेजन पर उपलब्ध है। ऑफर्स की डिटेल आप अमेजन पर जाकर चेक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:स्पेशल गेम ऑफ थ्रोन्स एडिशन फोन ला रहा रियलमी, कंपनी ने बताई लॉन्च डेट, डिटेल

वनप्लस बड्स प्रो 3 ईयरबड्स की खासियत

यह तीन कलर्स - मिडनाइट ओपस, लूनर रेडियंस और सैफायर ब्लू में उपलब्ध है। वनप्लस बड्स प्रो 3 स्टेडी कनेक्ट के साथ आते हैं, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को बेहतर बनाता है। वनप्लस ने कहा है कि खुले क्षेत्रों में, ईयरबड्स 360 मीटर तक की कनेक्टिविटी सपोर्ट कर सकते हैं, जो काफी प्रभावशाली है। वनप्लस 13 के साथ पेयर किए जाने पर ये ईयरबड्स रियल-टाइम में AI ट्रांसलेशन को भी सपोर्ट करते हैं।

दमदार साउंड के लिए, इसमें 11 मिमी वूफर और 6 मिमी ट्वीटर लगे हैं। इसमें फास्ट-चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है। कंपनी का दावा है कि केस के साथ इसमें कुल 35 घंटे से ज्यादा की बैटरी लाइफ मिलती है।

इन ईयरबड्स पर भी कर सकते हैं विचार

Arpit Soni

लेखक के बारे में

Arpit Soni
अर्पित सोनी ने माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। इन्हें करीब 8 साल का एक्सपीरियंस है। अर्पित ने अपना करियर स्वराज एक्सप्रेस न्यूज चैनल से शुरू किया। उसके बाद दैनिक भास्कर (डिजिटल) में अपनी सेवाएं दीं, यहां टेक और ऑटो बीट में करीब 4 साल काम किया। साल 2021 से अर्पित लाइव हिंदुस्तान में सेवाएं दे रहे हैं। टेक और गैजेट्स में इनका इंटरेस्ट है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।