Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़OnePlus Bluetooth Headphones Starting Price Rs 999 Sound quality and comfort at par

999 रुपये की शुरुआती कीमत में थोक के भाव बिक रहे OnePlus ईयरफोन्स, साउंड और कंफर्ट में महंगे ब्रांड्स भी हुए फेल

संक्षेप: OnePlus Bluetooth Headphones: अगर आप अपने लिए एक नया हेडफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो हम आपको वनप्लस के कुछ ऑप्शन्स के बारे में बता रहे हैं, जो साउंड और कंफर्ट के मामले में महंगे ब्रांड्स को भी फेल करता है।

Mon, 28 July 2025 09:42 PMAffiliate Desk लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

OnePlus Bluetooth Headphones: वनप्लस के ब्लूटूथ हेडफोन एक वायरलेस ऑडियो डिवाइस है, जो आसानी से किसी भी डिवाइस के साथ कनेक्ट किया जा सकता है। इनमें नेकबैंड स्टाइल बुलेट ईयरफोन, वायरलेस ईयरफोन, बड्स आदि शामिल हैं। इनकी बैटरी लाइफ से लेकर इनका कंफर्ट काफी अच्छा है। ये काफी कंफर्टेबल भी होते हैं, जिससे इन्हें इस्तेमाल करना आसान हो जाता है। ये काफी लाइटवेट होते हैं, जिससे इन्हें कानों में पूरे दिन पहनना आसान हो जाता है। अगर आप अपने लिए एक नया ईयरफोन चाहते हैं, तो यहां हम आपको कुछ अच्छे वनप्लस ईयरफोन्स के बारे में बता रहे हैं, जो कीमत से लेकर फीचर्स तक कमाल के ऑप्शन्स साबित होंगे। ये सभी 1 साल तक की वारंटी के साथ आते हैं।

999 रुपये की शुरुआती कीमत में थोक के भाव बिक रहे OnePlus ईयरफोन्स, साउंड और कंफर्ट में महंगे ब्रांड्स भी हुए फेल

इसकी कीमत 2,299 रुपये है। इसे 22% डिस्काउंट के साथ 1,799 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसे डीप ग्रे, मिस्टी ग्रे और ट्रिपल ब्लू कलर में लिस्ट किया गया है, आप अपने हिसाब से कोई भी कलर चुन सुकते हैं। 1 साल की वारंटी के साथ आने वाले ये बड्स कमाल का साउंड एक्सपीरियंस देते हैं। इसमें साउंड मास्टर इक्यूलाइजर ही हैं जो हैवी और लाइट साउंड के बीच में चुनने की अनुमति देते हैं। इसमें एक बार के चार्ज में 389 घंटे तक का नॉन-स्टॉप म्यूजिक दिया गया है। यह IP55 वॉटर और स्वेट रेस्सिटेंट फीचर दिया गया है, जिससे यह जिम और जॉगिंग के लिए सही रहेगा। अगर आपको गेमिंग का शौक है, तो भी यह आपको काफी पसंद आ सकता है।

इसकी कीमत 3,699 रुपये है। इस पर 19% का डिस्काउंट दिया गया है। इसकी कीमत डिस्काउंट के साथ 2,999 रुपये हो जाती है। इसे कई कलर्स में लिस्ट किया गया है। आप इसे हर महीने 145 रुपये की ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। वनप्लस ब्लूटूथ ईयरबड्स 49dB तक के एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन के साथ एक यूनीक साउंड एक्सपीरियंस देता है। इसमें बेसवेव 2.0 फीचर दिया गया है, जो वोकल्स को शार्प और क्लियर रखता है। हर ईयरबडस में 3 माइक्रोफोन दिए गए हैं। इनकी मदद से ज्यादा शोर वाली जगहों पर भी कॉल क्लियर क्लैरिटी के साथ आता है। इसे एक साथ दो डिवाइस को आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है। गूगल फास्ट पेयर के साथ यह तुरंत कनेक्ट हो जाता है। इसमें ब्लूटूथ 5.4 और कम लेटेंसी गेमिंग की सुविधा मिलती है।

इस लिस्ट में यह सबसे किफायती ऑप्शन है। इसे 55% डिस्काउंट के साथ 999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। ये ब्लूटूथ नेकबैंड ईयरफोन है, जिसे खासतौर पर OnePlus Nord CE 2 के लिए बनाया गया है। इसका सॉफ्ट ईयरहुक गर्दन के चारों तरफ आसानी फिट हो जाता है। इसके साथ यह जिम के लिए परफेक्ट रहेगा। इसका फिट भी काफी अच्छा है। इसका डीप बास, फास्ट म्यूजिक की सुविधा देता है। इसमें कॉल के लिए बिल्ट-इन माइक दिया गया है। इसकी बैटरी लाइफ काफी अच्छी है। साथ ही आपके फोन के साथ आसान वायरलेस पेयरिंग की सुविधा भी देता है। इसका स्पोर्टी लुक और पावरफुल बास इसे रोजमर्रा के लिए परफेक्ट बनाता है।

इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा है, लेकिन साउंड के मामले में बेस्ट कहे जा सकते हैं। इसे 8% डिस्काउंट के साथ 5,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। यह रियल टाइम एएनसी की सुविधा के साथ आता है, जिससे बाहर का शोर म्यूजिक सुनते समय आपको परेशान नहीं करेगा। इसमें ड्यूल ड्राइवर्स हैं, जो पावरफुल साउंड देने में मदद करते हैं। 45 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक, बैटरी के मामले में भी इसे परफेक्ट ऑप्शन बनाता है। इसमें ड्यूल डिवाइस कनेक्टिविटी भी दी गई है, जिसकी मदद से यह दो डिवाइस से कनेक्ट हो जाता है। इसमें गूगल फास्ट पेयर की सुविधा दी गई है। यह वॉयस अस्सिटेंट को भी सपोर्ट करता है, जिसमें गूगल जेमिनी, गूगल अस्सिटेंट और एप्पल सिरी को एक्टिवेट दिया गया है। इसके साथ गेमिंग का एक्सपीरियंस भी बढ़िया मिलेगा। इसमें एआई ट्रांसलेशन फीचर भी दिया गया है।

Affiliate Desk

लेखक के बारे में

Affiliate Desk

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।