Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़oneplus ace 6 and upcoming realme phone tipped to come with 8000mah battery

8000mAh बैटरी के साथ आ रहे OnePlus, Realme के फोन, सामने आई लॉन्च डिटेल

संक्षेप: OnePlus, Realme दोनों ही हाई कैपिसिटी वाली सेमी-सॉलिड स्टेट बैटरी वाले स्मार्टफोन पर काम कर रहे हैं। वनप्लस OnePlus Ace 6 पर काम कर रही है और रियलमी भी एक बड़ी बैटरी वाला फोन बना रही है। कहा जा रहा है कि दोनों में 8000mAh या उससे भी ज्यादा कैपेसिटी की बैटरी होगी।

Fri, 22 Aug 2025 05:39 PMArpit Soni लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

प्रोडक्ट्स के सुझाव

Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...

बार-बार रिचार्ज का झंझट नहीं चाहिए और बड़ी बैटरी वाला फोन तलाश रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है। एक रिपोर्ट के अनुसार, वनप्लस और रियलमी अपने बड़ी बैटरी वाले फोन लॉन्च करने की तैयारी में है। वनप्लस OnePlus Ace 6 पर काम कर रही है, जबकि रियलमी फोन के नाम का खुलासा नहीं हुआ है। कहा जा रहा है कि इन कथित फोन के इस साल अक्टूबर में चीन में लॉन्च होने की उम्मीद है और इनके भारतीय बाजार में भी आने की संभावना है। हालांकि आधिकारिक जानकारी अभी गुप्त रखी गई है, लेकिन लीक से हमें एक हिंट जरूर मिल गया है। चीनी टिप्स्टर के हालिया लीक के अनुसार, वनप्लस ऐस 6 और रियलमी फोन दोनों में 8000mAh या उससे भी ज्यादा कैपेसिटी वाली बैटरी होगी।

8000mAh बैटरी के साथ आ रहे OnePlus, Realme के फोन, सामने आई लॉन्च डिटेल

सामने आई OnePlus Ace 6 और अपकमिंग रियलमी फोन की बैटरी डिटेल

टिप्स्टर स्मार्ट पिकाचु ने चीन के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म वीबो पर एक पोस्ट में कथित फोन के बारे में जानकारी शेयर की है। टिप्स्टर के अनुसार, वनप्लस और रियलमी दोनों ही हाई कैपिसिटी वाली सेमी-सॉलिड स्टेट बैटरी वाले स्मार्टफोन पर काम कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि इनमें से एक कंपनी 8000mAh कैपिसिटी वाली बैटरी वाले फोन की टेस्टिंग कर रही है, जबकि दूसरी कंपनी ने 8000mAh से ज्यादा बैटरी वाले फोन की टेस्टिंग पूरी कर ली है। माना जा रहा है कि यह वनप्लस ऐस 6 होगा, जिसके बारे में पहले 7800mAh की बैटरी होने की खबरें थीं।

अगर यह लीक सही साबित होती है, तो यह दोनों फोन को Honor Power को टक्कर दे सकते हैं, जिसमें 8000mAh की बैटरी है। इसे अब तक बाजार में उपलब्ध सबसे बड़ी बैटरी वाले स्मार्टफोन्स में से एक माना जा रहा है।

पिछली रिपोर्ट्स के आधार पर, हमें वनप्लस ऐस 6 के बारे में कुछ जानकारी मिली है, जिसके अक्टूबर में वनप्लस ऐस 6 प्रो के साथ लॉन्च होने की उम्मीद है। इस कथित फोन में 1.5K रिजॉल्यूशन और 165 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली 6.83-इंच की OLED स्क्रीन होने की अफवाह है। यह कथित तौर पर स्नैपड्रैगन 8-सीरीज "परफॉर्मेंस" चिप से लैस होगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए IP68 रेटिंग के साथ आएगा।

Arpit Soni

लेखक के बारे में

Arpit Soni
अर्पित सोनी ने माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। इन्हें करीब 8 साल का एक्सपीरियंस है। अर्पित ने अपना करियर स्वराज एक्सप्रेस न्यूज चैनल से शुरू किया। उसके बाद दैनिक भास्कर (डिजिटल) में अपनी सेवाएं दीं, यहां टेक और ऑटो बीट में करीब 4 साल काम किया। साल 2021 से अर्पित लाइव हिंदुस्तान में सेवाएं दे रहे हैं। टेक और गैजेट्स में इनका इंटरेस्ट है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।