खुलासा! OnePlus 15 में मिलेगा जबरदस्त कैमरा, जूम फोटोग्राफी होगी आसान OnePlus 15 camera features leaked may offer better zoom photography with periscope lens, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़OnePlus 15 camera features leaked may offer better zoom photography with periscope lens

खुलासा! OnePlus 15 में मिलेगा जबरदस्त कैमरा, जूम फोटोग्राफी होगी आसान

वनप्लस के अगले फ्लैगशिप फोन OnePlus 15 से जुड़ी नई जानकारी सामने आई है और इसके कैमरा सेटअप का खुलासा हुआ है। सामने आया है कि नए फोन में पेरीस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया जा सकता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 15 May 2025 05:16 PM
share Share
Follow Us on
खुलासा! OnePlus 15 में मिलेगा जबरदस्त कैमरा, जूम फोटोग्राफी होगी आसान

OnePlus ने अपने नेक्स्ट जेनरेशन फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 15 के लॉन्च की तैयारी शुरू कर दी है। जहां OnePlus 13 के लॉन्च को लेकर चर्चाएं जारी हैं, वहीं अब OnePlus 15 को लेकर भी लीक और अफवाहें सामने आ रही हैं। कयास लग रहे हैं कि यह डिवाइस अक्टूबर 2025 तक लॉन्च हो सकता है और इसके कैमरा स्पेसिफिकेशंस का खुलासा हुआ है।

OnePlus 15 में कंपनी बेहद पावरफुल कैमरा सेटअप देने की योजना बना रही है। पहले ऐसी रिपोर्ट्स आई थीं कि इसमें 200 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप कैमरा होगा, लेकिन ताजा रिपोर्ट्स बताती हैं कि कैमरा कॉन्फिग्रेशन अभी पूरी तरह फाइनल नहीं किया गया है।

टेस्टिंग फेज में है OnePlus स्मार्टफोन

टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने बताया है कि OnePlus 15 (संभावित मॉडल SM8850) का कैमरा सेटअप अभी टेस्टिंग फेज में है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी 50MP + 50MP + 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दे सकती है, जिसमें मेन सेंसर, अल्ट्रावाइड लेंस और 3X ऑप्टिकल जूम वाला टेलीफोटो सेंसर शामिल है।

ये भी पढ़ें:सस्ते हो गए OnePlus स्मार्टफोन, इन तीन 5G मॉडल्स पर मिल रही सबसे बड़ी छूट

मेन कैमरा को लेकर दो वर्जन की टेस्टिंग हो रही है- एक स्टैंडर्ड लार्ज सेंसर और दूसरा अल्ट्रा लार्ज सेंसर। वहीं, टेलीफोटो कैमरे के लिए भी छोटे और मीडियम साइज के पेरिस्कोप सेंसर पर A/B टेस्टिंग की जा रही है ताकि सबसे बढ़िया कॉम्बिनेशन सेट किया जा सके।

डिस्प्ले और बैटरी में बड़ा बदलाव

OnePlus 15 के डिस्प्ले में भी बदलाव की उम्मीद है। जानकारी के मुताबिक, कंपनी इस बार 1.5K रेजॉल्यूशन वाले फ्लैट डिस्प्ले की टेस्टिंग कर रही है। अगर यह तय होता है, तो यह OnePlus के लिए एक बड़ा बदलाव होगा, क्योंकि OnePlus 7 Pro से अब तक कंपनी अपने फ्लैगशिप फोन्स में 2K कर्व्ड डिस्प्ले देती आ रही है।

ये भी पढ़ें:मौका! OnePlus का 5G फोन केवल ₹15998 में, इस डील से चूकना नहीं चाहेंगे आप

फोन के डिजाइन में भी बदलाव किया जा सकता है। नया रियर पैनल डिजाइन भी देखने को मिल सकता है, जिससे यह पहले के मॉडल्स से अलग दिखेगा। OnePlus 15 में 6500mAh से बड़ी बैटरी मिल सकती है, जो दिनभर की हैवी यूजेस के लिए काफी होगी। इसके साथ 100W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी दिए जाने की संभावना है।

नया प्रोसेसर और बढ़िया परफॉर्मेंस

लीक्स के मुताबिक, फोन में Qualcomm का अगला हाई-एंड चिपसेट Snapdragon 8 Gen 4 (संभावित नाम Elite 2) देखने को मिल सकता है। यह फोन को फ्लैगशिप परफॉर्मेंस देने में मदद करेगा, खासकर गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए यह परफेक्ट रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।