Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़oneplus 13 outperformed iphone 16 a18 chipset in core test know details

ऐपल को बड़ी टेंशन दे सकता है OnePlus का नया फोन, कोर टेस्ट में iPhone 16 से निकला आगे

वनप्लस 13 ने कोर टेस्ट में आईफोन 16 को पीछे छोड़ दिया है। वनप्लस 13 का स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 प्रोसेसर आईफोन 16 के A18 चिप से परफॉर्मेंस में थोड़ा बेहतर है। वनप्लस का यह फोन 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग और कई धांसू फीचर्स के साथ आएगा।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 11 Sep 2024 08:23 AM
share Share

वनप्लस अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है। इस अपकमिंग फोन का नाम OnePlus 13 है। यह फोन अक्टूबर में लॉन्च होने वाला है। लॉन्च से पहले मॉडल नंबर PJZ110 वाला यह फोन बेंचमार्किंग प्लैटफॉर्म गीकबेंच पर लिस्ट हो गया है। गिजमोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार गीकबेंच के सिंगल-कोर और मल्टी-कोर टेस्ट में इस फोन ने जबर्दस्त परफॉर्म किया। रिपोर्ट की मानें तो वनप्लस 13 का स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 प्रोसेसर iPhone 16 से A18 चिप से बेहतर है। आइए जानते हैं डीटेल।

अगले महीने लॉन्च होगा स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 प्रोसेसर
लिस्टिंग के अनुसार वनप्लस 13 में 3.53GHz पर क्लॉक्ड 6 सीपीयू कोर और 2.32GHz पर क्लॉक्ड दो सीपीयू कोर दिए गए हैं। इससे यह पता चलता है कि फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 प्रोसेसर देने वाली है। यह प्रोसेसर अगले महीने होने वाले टेक समिट 2024 इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। बताया जा रहा है कि TSMC इस चिपसेट को बनाने के लिए अपने सेकंड जेनरेशन 3nm मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस को यूज कर रही है।

मल्टी-कोर टेस्ट में मिले 10,049 पॉइंट
गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार वनप्लस 13 स्मार्टफोन 16जीबी रैम और ऐंड्रॉयड 15 ओएस से लैस है। फोन को गीकबेंच के सिंगल-कोर टेस्ट में 3236 और मल्टी-कोर टेस्ट में 10,049 पॉइंट मिले हैं। वहीं, ऐपल के A18 चिपसेट को गीकबेंच ने सिंगल-कोर टेस्ट में 3114 और मल्टी-कोर टेस्ट में 6,666 पॉइंट दिए थे। इससे यह कहा जा सकता है कि परफॉर्मेंस के मामले में वनप्लस 13 में ऑफर होने वाला स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 चिपसेट परफॉर्मेंस में iPhone 16 के A18 चिप से बेहतर है।

फाइनल लॉन्च पर दिख सकता है बदलाव
टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन के अनुसार स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 प्रोसेसर सिंगल-कोर और मल्टी-कोर टेस्ट ऐपल के चिप से आगे है, लेकिन ये रिजल्ट मैन्युफैक्चरर के परफॉर्मेंस ऑप्टिमाइजेशन से पहले के हैं। ऐसे में हो सकता है फाइनल लॉन्च के बाद वनप्लस 13 मे यूजर्स को थोड़ा बदलाव देखने को मिले।

6000mAh बैटरी और 100W चार्जिंग के साथ आएगा फोन
फीचर्स की बात करें, तो डीसीएस के अनुसार वनप्लस 13 में कंपनी BLPxxx मॉडल नंबर के साथ सिलिकॉन ड्यूल सेल बैटरी देने वाली है। यह बैटरी 6000mAh की हो सकती है। फोन 100W की वायर्ड और 50W की वायरलेस चार्जिंग के साथ आ सकता है। कंपनी इस फोन में नया हैसलब्लैड मास्टर मोड भी दे सकती है। इसके अलावा यह फोन वाइट ग्लास और ऑल ग्लास बॉडी वेरिएंट में आ सकता है। टिपस्टर की मानें, तो फोन का प्रोडक्शन शुरू हो चुका है। इसे कंपनी अक्टूबर में लॉन्च कर सकती है और सबसे पहले इसकी एंट्री चीन में होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें