Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़oneplus 12 smartphone gets a price cut of rupees 5000 know new price

फेस्टिव सीजन से पहले OnePlus ने दिया तगड़ा गिफ्ट, 100W चार्जिंग वाला फोन हुआ सस्ता, चौंका देगी नई कीमत

कंपनी ने वनप्लस 12 के दोनों वेरिएंट को 5 हजार रुपये का प्राइस कट दिया है। फोन पर 7 हजार रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। साथ ही आप इसे नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।

फेस्टिव सीजन से पहले OnePlus ने दिया तगड़ा गिफ्ट, 100W चार्जिंग वाला फोन हुआ सस्ता, चौंका देगी नई कीमत
Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 10 Aug 2024 03:04 AM
share Share

वनप्लस ने इंडियन यूजर्स को तगड़ा गिफ्ट दिया है। कंपनी ने अपने पॉप्युलर स्मार्टफोन- OnePlus 12 की कीमत को कम कर दिया है। फोन दो वेरिएंट में आता है। टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने इसके दोनों वेरिएंट को 5 हजार रुपये का प्राइस कट दिया है। प्राइस कट के बाद फोन के 12जीबी रैम + 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 64,999 रुपये से घट कर 59,999 रुपये हो गई है।

वहीं, फोन के 16जीबी रैम और 512जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट के लिए आपको अब 69,999 रुपये की बजाय अब केवल 64,999 रुपये खर्च करने होंगे। खास बात है कि कंपनी इस फोन पर 7 हजार रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट भी दे रही है। साथ ही आप इसे नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। आइए जानतें हैं इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।

वनप्लस 12 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में कंपनी 3168x1440 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.82 इंच का 2K OLED ProXDR कर्व्ड डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 4500 निट्स का है। फोन 16जीबी तक की LPDDR5x रैम और 512जीबी तक के UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 ऑफर कर रही है।

ये भी पढ़े:सैमसंग का नया 5G स्मार्टफोन, 50MP के कैमरा के साथ मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर

फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर आपको एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे मिलेंगे। इनमें 50 मेगापिक्सल के OIS मेन कैमरा के साथ एक 64 मेगापिक्सल का ओम्निविजन टेलिफोटो कैमरा और एक 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए फोन में कंपनी 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5400mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 100W की SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में आपको 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग भी मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें