OnePlus 12 का सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन Amazon Prime Day Sale में सबसे बड़े डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। अगर आप इसे खरीदने के लिए इसके सस्ता होने का इंतजार कर रहे थे, तो शायद खरीदारी करने का सही समय आ गया है। 65 हजार रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ यह फोन अब करीब 10 हजार रुपये सस्ता मिल रहा है। चलिए डिटेल में बताते हैं अमेजन पर कितना सस्ता मिल रहा है OnePlus 12 स्मार्टफोन...
वनप्लस 12 को रैम और स्टोरेज के हिसाब से दो अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। लॉन्च के समय, इसके 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 64,999 रुपये और 16GB रैम + 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 69,999 रुपये थी। उस समय इसे फ्लोई एमराल्ड और सिल्की ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया था। हाल ही में कंपनी ने ग्लेशियल व्हाइट कलर ऑप्शन लॉन्च किया है, जो केवल 12GB रैम और 256GB स्टोरेज में आता है और इसकी कीमत 64,999 रुपये है। लेकिन आप इस अनेजन पर चल रही सेल से कम कीमत में खरीद सकते हैं। चलिए बताते हैं कैसे…
आसान प्रक्रिया वाला सुरक्षित पर्सनल लोन!
अमेजन सेल में फोन का 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट मात्र 59,999 रुपये में मिल रहा है, यानी सीधे 5,000 रुपये सस्ता। लेकिन ऑफर यही खत्म नहीं होता। अमेजन इस फोन पर बैंक ऑफर भी दे रहा है। SBI या ICICI से खरीदारी करने वाले प्राइम ग्राहकों को अलग से 6,205 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है, जिससे फोन की प्रभावी कीमत 53,749 रुपये रह जाती है। यानी इसे लॉन्च प्राइस से सीधे 10 हजार रुपये कम में खरीदा जा सकता है। इतना बड़ा डिस्काउंट भी बुरा नहीं है। अमेजन फोन पर 56,050 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी ऑफर कर रहा है।
ऑफिशियल साइट पर भी फोन डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। फोन पर ICICI और Onecard बैंक कार्ड से खरीदारी कर 7000 रुपये की छूट का लाभ ले सकते हैं। चुनिंग मॉडल के एक्सचेंज पर 12,000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है।
SALE में मची लूट: इन ब्रांडेड 43 इंच 4k Smart TV पर मिल रहा छप्परफाड़ डिस्काउंट
OnePlus 12 फोन स्मैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर से लैस है, जो एड्रेनो 750 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है। रैम और स्टोरेज के हिसाब से फोन दो वेरिएंट - 12GB+256GB और 16GB+512GB में आता है। फोन में 6.82 इंच का QHD+ ProXDR OLED डिस्प्ले है, जिसमें (1440x3168 पिक्सेल) रिजॉल्यूशन, 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस, 120 हर्ट्ज तक रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन में Dolby Atmos साउंड वाले स्टीरियो स्पीकर लगे हैं। सेफ्टी के लिए, फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और अलर्ट स्लाइडर मिलता है।
फोटोग्राफी के लिए, फोन में हैसलब्लेड द्वारा ट्यून किया गया ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें OIS के साथ 50 मेगापिक्सेल का सोनी LYT808 प्राइमरी लेंस, 3x ऑप्टिकल जूम और OIS के साथ 64 मेगापिक्सेल का ओमनीविजन OV64B पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और 48 मेगापिक्सेल का सोनी IMX581 अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, इसमें 32 मेगापिक्सेल का लेंस मिलता है। फोन में 100W सुपरवूक वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W एयरवूक वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5400 एमएएच बैटरी है। फोन में 5G, 4G एलटीई, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस और एनएफसी का सपोर्ट भी मिलता है।