AI से जैसी चाहें वैसी फोटो बना सकते हैं आप, ChatGPT का DALL-E 3 टूल अब सबके लिए FREE
Open AI के पावरफुल इमेज जेनरेशन टूल DALL-E 3 का ऐक्सेस अब ChatGPT Free यूजर्स को भी दिया जा रहा है। कंपनी ने बताया है कि अब यूजर्स आसानी से रोज 2 AI इमेजेस फ्री में जेनरेट कर सकते हैं।
आर्टिफीशिलयल इंटेलिसेंस (AI) आधारित टूल्स का इस्तेमाल पिछले कुछ महीनों से बढ़ा है और इसकी मदद से इमेजेस भी जेनरेट की जा सकती हैं। OpenAI के जेनरेटिव AI टूल DALL-E की मदद से जैसी चाहें, वैसी फोटेज तैयार की जा सकती हैं और अब फ्री यूजर्स को भी इसका ऐक्सेस दिया जा रहा है। अब यूजर्स DALL-E 3 के टेक्स्ट-टू-इमेज मॉडल की मदद से रोज दो फोटोज फ्री में बना सकते हैं।
पिछले साल सितंबर महीने में DALL-E को ChatGPT के एक्सटेंशन के तौर पर पेश किया गया है और इसकी मदद से आसानी से टेक्स्ट के जरिए फोटोज बनाई जा सकती हैं। हालांकि, इसका ऐक्सेस केवल ChatGPT Plus यूजर्स को मिल रहा था। जो यूजर्स प्रीमियम सेवा के लिए भुगतान कर रहे थे, अब तक वे ही इमेजेस जेनरेट कर सकते थे लेकिन अब इसका फ्री ऐक्सेस मिलने लगा है।
दोस्त के पासवर्ड से नहीं देख पाएंगे Disney+ Hotstar, कंपनी ने दिया बड़ा झटका
रोज दो हाई-क्वॉलिटी इमेजेस बना पाएंगे यूजर्स
कंपनी ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर बताया है, "हम DALL-E 3 की मदद से रोज दो फोटोज तक जेनरेट करने का विकल्प अब ChatGPT Free यूजर्स को दे रहे हैं। आपके इसके लिए केवल ChatGPT से इमेज जेनरेट करने को कहना होगा और फटाफट रिजल्ट्स स्क्रीन पर दिखने लगेंगे।" हालांकि, दो से ज्यादा इमेजेस जेनरेट करने के लिए भुगतान करना होगा।
आखिर Dall-E 3 क्या है?
Dall-E 3 एक AI-आधारित टूल है जो आपके टेक्स्ट इनपुट्स को कमाल की क्रिएटिव इमेजेस में बदल देता है। चाहे आप एक फैंटेसी लैंडस्केप, एक साई-फाई रोबोट, या एक मजेदार कार्टून कैरेक्टर बनाना चाहते हों, Dall-E 3 आपके लिए टेक्स्ट के बदले आसानी से ऐसा कर सकता है। वैसे तो कई टेक्स्ट-टू-इमेज टूल्स उपलब्ध हैं लेकिन Dall-E 3 बेहद एडवांस है और कहीं बेहतर है।
AI फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स पर ₹25 हजार तक छूट, Amazon सेल की टॉप-8 डील्स
Dall-E 3 से ऐसे बना पाएंगे फोटोज
अपना टेक्स्ट इनपुट लिखें: आप जितना अच्छा टेक्स्ट इनपुट फोटो के लिए लिखेंगे, उतनी ही अच्छी और डीटेल्स फोटो जेनरेट की जाएगी।
'Generate' बटन पर क्लिक करें: Dall-E 3 आपके टेक्स्ट के आधार पर कई फोटोज जेनरेट करेगा और वे स्क्रीन पर दिखेंगे।
अपना फेवरेट फोटो चुनें: आप अपनी पसंद के फोटो को डाउनलोड कर सकते हैं या इसे और भी एडिट कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।