आ रहा है अनोखे डिजाइन वाला Nothing Phone (3a), भारत में लॉन्च को हरी झंडी
टेक ब्रैंड Nothing का ट्रांसपैरेंट डिजाइन वाला नया फोन Phone (3a) जल्द भारतीय मार्केट में लॉन्च हो सकता है। इस डिवाइस को BIS सर्टिफिकेशन लिस्टिंग में देखा गया है।

अमेरिकी टेक कंपनी Nothing के डिवाइसेज ग्लोबल मार्केट में खूब पसंद किए जा रहे हैं और उनका ट्रांसपैरेंट डिजाइन सबसे हटकर है। अब संकेत मिले हैं कि कंपनी इस साल 2025 में अपना नया स्मार्टफोन Nothing Phone (3a) पेश कर सकती है। इस साल कंपनी का फ्लैगशिप मॉडल Phone (3) होगा, तो वहीं Phone (3a) और (3a) Plus को मिडरेंज और प्रीमियम मिड-रेंज सेगमेंट का हिस्सा बनाया जाएगा।
साल 2025 में लॉन्च होने वाले कंपनी के तीन स्मार्टफोन्स में से एक अब BIS (ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स) और UL Demko सर्टिफिकेशंस में दिखा है। वैसे तो फोन के मॉडल नंबर से इसका असली नाम सामने नहीं आया है लेकिन 91Mobiles की रिपोर्ट्स की मानें तो यह Nothing Phone (3a) या फिर Phone (3a) Plus हो सकता है। नए डिवाइस को भी कंपनी सबसे हटकर डिजाइन के साथ मार्केट में उतार सकती है।
सामने आया नथिंग के फोन का मॉडल नंबर
BIS की लिस्टिंग से फोन के बारे में ज्यादा जानकारी तो सामने नहीं आई है लेकिन केवल इसका मॉडल नंबर NT04 पता चला है। साथ ही साफ हुआ है कि इस डिवाइस को भारतीय मार्केट का हिस्सा भी बनाया जाएगा। इसके अलावा UL Demko से सामने आया है कि फोन में 4290mAh क्षमता वाली बैटरी दी जाएगी। ऐसे में इस डिवाइस की बैटरी को 5000mAh के तौर पर एजवर्टाइज किया जा सकता है।
रिपोर्ट्स की मानें तो Phone (3a) में कई अपग्रेड्स देखने को मिल सकते हैं। कंपनी की ओर से इसके कैमरा सेटअप में टेलीफोटो लेंस दिया जाएगा और वहीं प्लस मॉडल में पेरीस्कोप टेलीफोटो लेंस मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा दोनों ही मॉडल्स में eSIM टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया जाएगा। इसते अलावा नए स्मार्टफोन्स में MediaTek प्रोसेसर के बजाय यूजर्स को Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर मिल सकता है।
संभावित कीमत की बात करें तो नए स्मार्टफोन्स को भी 30 हजार रुपये के करीब कीमत में पेश किया जा सकता है। डिवाइस के बाकी स्पेसिफिकेशंस बाद में सामने आ सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।