Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Nothing Phone 3 to launch in July Expected India price and specifications leaked

तबाही मचाने आ रहा है Nothing का नया फ्लैगशिप फोन, मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर और बैटरी जो हिला देगा मार्केट

स्मार्टफोन कंपनी Nothing जल्द अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। इस फोन के Phone 3 होने की उम्मीद है। इसके साथ ही Phone 3 की कीमत और कुछ फीचर्स का भी खुलासा हो गया है:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 23 April 2024 04:31 PM
share Share
Follow Us on
तबाही मचाने आ रहा है Nothing का नया फ्लैगशिप फोन, मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर और बैटरी जो हिला देगा मार्केट

स्मार्टफोन कंपनी Nothing जल्द अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। इस फोन के Phone 3 होने की उम्मीद है। एंड्रॉयड हेडलाइंस की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक Nothing Phone 3 जुलाई के महीने में लॉन्च हो सकता है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि नथिंग फोन (3) को मॉडल नंबर A015 के साथ लॉन्च किया जा सकता है और यह लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट द्वारा संचालित होगा। नथिंग ने हाल ही में भारत में 23,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ जारी किया था। बता दें कि नथिंग ने जुलाई के महीने में ही अपने पहले दो फोन, नथिंग फोन (1) और नथिंग फोन (2) जारी किए थे।

 

Nothing Phone (3) की कीमत (संभावित)

91मोबाइल्स की पिछली रिपोर्ट के मुताबिक, नथिंग फोन (3) की कीमत ₹40,000 - ₹45,000 के बीच होने की संभावना है। अगर रिपोर्ट सच होती है, तो ऐसा होगा कि फोन (3) वनप्लस 12आर और आईक्यूओओ नियो 9 प्रो को टक्कर देगा।

एंड्रॉयड हेडलाइंस रिपोर्ट में कहा गया है कि Nothing Phone (3) के साथ फास्ट चार्जिंग और बड़ी बैटरी मिलने वाली है। लीक से पता चलता है कि नथिंग फोन 3 लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 चिपसेट द्वारा संचालित होगा, जो फोन 2 के स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 की तुलना में अच्छा है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें