Nothing Phone (2a) Plus की पहली सेल आज, बड़े डिस्काउंट पर खरीदने का मौका
ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर ग्राहकों के लिए Nothing Phone 2a Plus की सेल शुरू हो गई है। इस स्मार्टफोन पर खास डिस्काउंट का फायदा पहले ही सेल में मिल रहा है और इसे कई अपग्रेड्स मिले हैं।
अमेरिकी टेक ब्रैंड Nothing की ओर से भारतीय मार्केट में बीते दिनों इसके अफॉर्डेबल स्मार्टफोन Nothing Phone (2a) का नया प्लस वेरियंट पेश किया गया है। इस Nothing Phone (2a) Plus को कई अपग्रेड्स दिए गए हैं और फ्रंट कैमरा से लेकर फास्ट चार्जिंग तक के मामले में यह डिवाइस दमदार है। इसकी पहली सेल 7 अगस्त से शुरू हो रही है और इसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart से खरीदा जा सकेगा।
Nothing Phone (2a) Plus पर खास ऑफर्स
लेटेस्ट नथिंग स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शंस- ग्रे और ब्लैक में लॉन्च किया गया है। इस फोन के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत 27,999 रुपये रखी गई है। वहीं, दूसरे 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरियंट को 29,999 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया है। हालांकि, पहली सेल में इन दोनों ही वेरियंट्स पर खास डिस्काउंट का फायदा मिलने जा रहा है।
Nothing Phone 2a vs Phone 2a Plus: एक जैसे डिजाइन वाले दो फोन, बेहतर कौन?
चुनिंदा बैंक कार्ड्स की मदद से भुगतान करने की स्थिति में ग्राहकों को 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। ऐसे में बेस वेरियंट को 25,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा 12GB रैम वेरियंट 27,999 रुपये के स्पेशल प्राइस पर खरीदा जा सकता है।
ऐसे हैं Phone (2a) Plus के स्पेसिफिकेशंस
लेटेस्ट डिवाइस में MediaTek Dimensity 7350 Pro प्रोसेसर दिया गया है और ARM Mali-G610 GPU के साथ 1.3 GHz क्लॉक स्पीड मिलती है। इसमें 6.7 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है और यह 1300nits की पीक ब्राइटनेस के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। इस फोन में 240Hz का टच सैंपलिंग रेट दिया गया है। इसमें 5000mAh क्षमता वाली बैटरी 50W फास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है।
₹15 हजार से कम में बेस्ट है Nothing का नया फोन, ये अनोखे फीचर्स बनाते हैं खास
कैमरा सेटअप की बात करें तो Nothing Phone (2a) Plus में 50MP फ्रंट कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दिया गया है। इस डिवाइस के बैक पैनल पर 50MP प्राइमरी और 50MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर वाला डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इस डिवाइस में Android 14 पर बेस्ड NothingOS 2.6 सॉफ्टवेयर स्किन मिलती है। इसे 3 बड़े एंड्रॉयड अपडेट्स और 4 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स दिए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।