Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़nothing phone 2a plus community edition launched in india check price and all details

अंधेरे में चमकेगा नथिंग का यह स्पेशल फोन, सिर्फ 1000 यूनिट बनाएगी कंपनी; इतनी है कीमत

नथिंग ने Nothing Phone (2a) Plus Community Edition को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसके बैक पैनल पर हरे रंग के फॉस्फोरसेंट मटेरियल का उपयोग किया गया है, जो अंधेरे में चमकता है, जिससे आप अंधेरे में आसानी से अपने फोन का पता लगा सकते हैं।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 Oct 2024 12:43 PM
share Share

अपने ट्रांसपेरेंट डिजाइन वाले स्मार्टफोन्स के लिए पॉपुलर नथिंग ने Nothing Phone (2a) Plus Community Edition को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसके बैक पैनल पर हरे रंग के फॉस्फोरसेंट मटेरियल का उपयोग किया गया है, जो अंधेरे में चमकता है, जिससे आप अंधेरे में आसानी से अपने फोन का पता लगा सकते हैं। इसमें स्टैंडर्ड फोन (2a) प्लस के समान ही स्पेसिफिकेशन और डिजाइन है, लेकिन इसमें ऐसे कई फीचर हैं जिन्हें नथिंग की कम्युनिटी द्वारा डिजाइन किया गया है।

दरअसल, नथिंग कम्युनिटी में कंपनी के कुछ सबसे प्रतिभाशाली फॉलोअर्स सीधे नथिंग टीम के साथ काम कर रहे हैं। कंपनी इस फोन को अपना पहला को-क्रिएटेड प्रोडक्ट भी कह रही है। फोन में कम्युनिटी द्वारा डिजाइन किए गए 6 वॉलपेपर भी हैं। कितना है कीमत और क्या है खास, चलिए डिटेल में जानते हैं सबकुछ…

nothing phone 2a plus community edition

Nothing Phone (2a) Plus Community Edition की खासियत

फोन में 6.7 इंच का (2412×1084 पिक्सेल) फुल एचडी प्लस OLED फ्लेक्सिल एमोलेड डिस्प्ले है, जो 120 हर्ट्ज तक एडाप्टिव रिफ्रेश रेट, 240 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट, HDR10+, 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7350 प्रो प्रोसेसर से लैस है। फोन में 12GB LPDD4X रैम और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज है। यह नथिंगओएस 2.6 पर चलता है, जो एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड है। फोन में डुअल सिम (नैनो+नैनो) सपोर्ट मिलता है।

फोटोग्राफी के लिए, फोन में OIS के साथ 50 मेगापिक्सेल सैमसंग GN9 कैमरा सेंसर और 50 मेगापिक्सेल सैमसंग JN1 अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेंसर है। सेल्फी के लिए, फोन में 50 मेगापिक्सेल सैमसंग JN1 सेंसर है। फोन में सेफ्टी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन में 50W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएए बैटरी है।

ये भी पढ़ें:आ गया iQOO 13 स्मार्टफोन, 16GB तक रैम के साथ 6150mAh बैटरी; इतनी है कीमत
nothing phone 2a plus community edition

धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए फोन IP54 रेटिंग के साथ आता है। फोन 190 ग्राम वजनी है और इसका डाइमेंशन 161.74x 76.32x 8.55 एमएम है। कनेक्टिविटी के लिए, फोन में 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलते हैं।

सिर्फ 1000 यूनिट बनाएगी कंपनी, इतनी है कीमत

भारत में नथिंग फोन (2a) प्लस कम्युनिटी एडिशन की कीमत 12GB+256GB वेरिएंट के लिए 29,999 रुपये है, जो कि स्टैंडर्ड फोन (2a) प्लस के समान ही है। कंपनी का कहना है कि वैश्विक स्तर पर इसके केवल 1,000 यूनिट का उत्पादन किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें