Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़msi launched its summit prestige and stealth series laptop check details

पॉपुलर ब्रांड लाया AI से लैस 10 पावरफुल लैपटॉप, मिलेगी 13 से 16 इंच तक की स्क्रीन; इतनी है कीमत

एमएसआई ने भारत में अपने ढेर सारे नए लैपटॉप मॉडल लॉन्च कर दिए हैं। दरअसल, MSI ने नेक्स्ट जेन AI कैपेबिलिटीज के साथ भारत में अपने नए गेमिंग और प्रोडक्टिविटी लैपटॉप लॉन्च किए हैं। देखें अलग-अलग मॉडल की कीमत

पॉपुलर ब्रांड लाया AI से लैस 10 पावरफुल लैपटॉप, मिलेगी 13 से 16 इंच तक की स्क्रीन; इतनी है कीमत
Arpit Soni हिन्दुस्तानWed, 4 Sep 2024 11:17 AM
हमें फॉलो करें

लैपटॉप खरीदने का प्लान है, तो पॉपुलर ब्रांड एमएसआई ने भारत में अपने ढेर सारे नए लैपटॉप मॉडल लॉन्च कर दिए हैं। दरअसल, MSI ने नेक्स्ट जेन AI कैपेबिलिटीज के साथ भारत में अपने नए गेमिंग और प्रोडक्टिविटी लैपटॉप लॉन्च किए हैं। कंपनी ने अपने Summit, Prestige, Stealth Series और एक नई Venture Series के तहत नए लैपटॉप लॉन्च किए हैं। ये लेटेस्ट इंटेल कोर अल्ट्रा और एएमडी रेजेन AI प्रोसेसर से लैस हैं। आइए जानते हैं कितनी है भारत में इन नए MSI लैपटॉप की कीमत और क्या है इनमें खास...

इतनी है अलग-अलग मॉडल की कीमत

नए एमएसआई लैपटॉप की कीमत 1,31,990 रुपये से शुरू होती है और टॉप-एंड मॉडल के लिए 3,07,990 रुपये तक जाती है। नीचे देखें अलग-अलग वेरिएंट की कीमत

Prestige 14 AI+ Evo C2VMG लैपटॉप मॉडल की कीमत 1,31,990 रुपये है।

Prestige 13 AI+ Evo A2VMG लैपटॉप मॉडल की कीमत 1,44,990 रुपये है।

Prestige A16 AI+ A3HMG लैपटॉप मॉडल की कीमत 1,49,990 रुपये है।

Prestige 16 AI+ Evo B2VMG लैपटॉप मॉडल की कीमत 1,56,990 रुपये है।

Summit 13 AI+ Evo A2VMTG लैपटॉप मॉडल की कीमत 1,67,990 रुपये है।

Summit A16 AI+ A3HMTG लैपटॉप मॉडल की कीमत 1,73,990 रुपये है।

Stealth A16 AI+ A3HVFG लैपटॉप मॉडल की कीमत 2,32,990 रुपये है।

Stealth A16 AI+ A3HVGG लैपटॉप मॉडल की कीमत 2,57,990 रुपये है।

Stealth A16 AI+ A3XVGG लैपटॉप मॉडल की कीमत 2,96,990 रुपये है।

Creator A16 AI+ A3XVGG लैपटॉप मॉडल की कीमत 3,07,990 रुपये है।

ये नए लैपटॉप आज से यानी 4 सितंबर से देशभर में एमएसआई ब्रांड स्टोर्स पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होंगे। कंपनी ने अभी तक किसी बैंक ऑफर का खुलासा नहीं किया है, लेकिन जल्द ही डिटेल सामने आने की उम्मीद है।

32GB रैम और 300 से ज्यादा AI फीचर, गजब का लैपटॉप लाया सैमसंग, इतनी है कीमत

प्रेस्टीज और समिट लैपटॉप की खासियत

एमएसआई प्रेस्टीज सीरीज के लैपटॉप 13-इंच, 14-इंच और 16-इंच स्क्रीन साइज में आते हैं। इनमें लाइटवेट बॉडी मिलती है, जिसकी मोटाई 1.8 सेमी तक है। ये UHD+ रिजॉल्यूशन वाले OLED और LCD पैनल के साथ उपलब्ध हैं।

एमएसआई समिट सीरीज भी इसी तरह के स्क्रीन साइज में उपलब्ध है। इसमें फ्लिप-स्टाइल डिस्प्ले और एक ऑप्शनल टचस्क्रीन है। यह लैपटॉप को बिजनेस और प्रोडक्टिविटी के लिए डिजाइन किया गया है।

एमएसआई प्रेस्टीज और समिट लैपटॉप में इंटेल और एएमडी प्रोसेसर के ऑप्शन मिलते हैं। इंटेल वेरिएंट इंटेल कोर 9 288V तक उपलब्ध हैं, और एएमडी वेरिएंट रेजेन AI 9 HX 370 प्रोसेसर तक जाता है। हालांकि, इन सीरीज में डेडिकेटेड ग्राफिक्स उपलब्ध नहीं हैं। सभी लैपटॉप में डिफॉल्ट रूप से एसएसडी स्टोरेज मिलता है।

नए लैपटॉप में नेक्स्ट-जनरेशन एआई भी

एमएसआई ने अपनी स्टील्थ और क्रिएटर सीरीज के तहत गेमिंग लैपटॉप की नई रेंज लॉन्च की है। एमएसआई स्टील्थ A16 AI+ में OLED और LCD दोनों ऑप्शन्स में 16 इंच की स्क्रीन है। अलग-अलग मडल के हिसाब से इसमें 120 हर्ट्ज से 240 हर्ट्ज तक का रिफ्रेश रेट मिलता है। यह एएमडी रेजेन AI 9 HX 370 प्रोसेसर से लैस है, जिसमें एनवीडिया आरटीएक्स 4070 लैपटॉप जीपीयू तक डेडिकेटेड ग्राफिक्स उपलब्ध हैं।

एमएसआई क्रिएटर्स A16 AI+ में भी 16 इंच स्क्रीन साइज के साथ समान डिस्प्ले ऑप्शन मिलते हैं। यह एएमडी रेजेन AI 9 HX 370 जीपीयू से लैस है, साथ ही इसमें डेडिकेटेड ग्राफिक्स और एनवीडिया आरटीएक्स 4070 लैपटॉप जीपीयू भी है। क्रिएटर्स सीरीज कंपनी की टॉप-एंड लाइनअप है, जिसमें बेहतरीन कूलिंग फीचर्स हैं, जो पावर यूजर्स के लिए बेहतरीन एक्सपीरियंस सुनिश्चित करती हैं।

आईफोन 15 के दाम में आ सकता है iPhone 16, 10 हजार महंगे हो सकते हैं Pro मॉडल

वेंचर सीरीज लैपटॉप की खासियत

प्रेस्टीज, स्टील्थ और क्रिएटर सीरीज की सफलता के बाद, एमएसआई ने वेंचर सीरीज नाम से एक नई लाइनअप जारी की है। ये अल्ट्रा-पोर्टेबल लैपटॉप हैं जिनमें OLED डिस्प्ले हैं और इसमें 14-इंच, 15.6-इंच, 16-इंच और 17-इंच तक के स्क्रीन साइज वाले मॉडल मिलते हैं। ये बड़ी बैटरी के साथ आते हैं, जो 100W PD चार्जिंग को सपोर्ट करती हैं।

एमएसआई वेंचर सीरीज के लैपटॉप इंटेल कोर अल्ट्रा सीरीज 2 प्रोसेसर से लैस हैं। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इन नए लैपटॉप की कीमत का खुलासा नहीं किया है।

सभी नए एमएसआई लैपटॉप में माइक्रोसॉफ्ट को-पायलट इंटीग्रेशन है। इन लैपटॉप में इंटेल और एएमडी दोनों वेरिएंट पर डेडिकेटेड एनपीयू हैं, जो मशीन पर लोकली एआई फीचर्स को प्रोसेस कर सकते हैं। ये एक डेडिकेटेड को-पायलट की के साथ भी आते हैं, जो प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के लिए AI-पावर्ड असिस्टेंट तक क्विक एक्सेस प्रदान करता है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें