Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Motorola world slimmest military grade Edge 50 first sale get 2000 rupees discount check all offers

मौका! सिर्फ 25,999 रुपये में खरीदें वाटरप्रोफ फोन, न गर्मी में ब्लास्ट होगा, न गिरने से टूटेगा

Motorola Edge 50 First Sale: मोटोरोला का नया स्‍मार्टफोन edge 50 भारत में 8 अगस्त को पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। फोन को 8 अगस्त को दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट और मोटोरोल की अधिकारिक वेबसाइट पर सेल किया जाएगा।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 Aug 2024 01:02 PM
हमें फॉलो करें

Motorola Edge 50 First Sale: मोटोरोला का नया स्‍मार्टफोन Motorola edge 50 भारत में 8 अगस्त को पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। मोटो का यह फोन MIL-810H स्टैंडर्ड के साथ आता है। इसे धूल और पानी से सुरक्षा के लिए IP68 रेटिंग मिली है। फोन को 8 अगस्त को दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट और मोटोरोल की अधिकारिक वेबसाइट पर सेल किया जाएगा। आइए डिटेल में जानते हैं फोन की सेल डिटेल्स और फीचर्स के बारे में:

 

Motorola Edge 50 की कीमत और सेल ऑफर्स

मोटोरोला एज 50 के 8GB+256GB मॉडल की कीमत 27,999 रुपये है। लॉन्च ऑफर के तहत ग्राहक इस फोन को एक्सिस बैंक, IDFC फर्स्ट बैंक क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड EMI के जरिए खरीदते हैं तो आपको फोन पर 2000 रुपये की तत्काल छूट का लाभ मिल जाएगा।

 

Motorola Edge 50 के स्पेसिफिकेशन्स

मोटोरोला के इस फोन में 6.67-इंच pOLED एंडलेस एज डिस्प्ले मिल रहा है। जो 120Hz रिफ्रेश रेट, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है। Motorola edge 50 में 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह 68W की टर्बोपावर चार्जिंग को सपोर्ट करती है और 15वॉट वायरलैस चार्जिंग का सपोर्ट है।

Motorola edge 50 में 50MP का मेन रियर कैमरा है। यह ऑप्टिकल इमेज स्‍टैबलाइजेशन के साथ आता है। फोन में 13 एमपी का अल्‍ट्रावाइड लेंस है। 10 एमपी का टेलिफोटो लेंस भी फोन में है। यह ओआईएस को सपोर्ट करता है। Motorola edge 50 में 32 एमपी का सेल्‍फी कैमरा है। नए मोटो फोन में मेटल का साइड फ्रेम है। इसे आईपी68 रेटिंग मिली है। फोन को MIL 810H ग्रेड सर्टिफ‍िकेशन मिला है यानी यह एक मजबूत डिवाइस है।

 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें