Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Motorola soon launching three new phones Edge 60 Series Moto G56 and Moto G86 Price Colours Storage Options Leaked

तहलका मचाने आ रहे Moto Edge 60 Series, Moto G56, Moto G86, कीमत और रैम डिटेल लीक

मोटोरोला जल्द तीन नए स्मार्टफोन्स Moto G56, Moto G86 और Motorola Edge 60 सीरीज को पेश करने की तैयारी में है। लेकिन इससे पहले ही इन तीनों फोन की कीमत रैम और स्टोरेज वैरिएंट का खुलासा हो गया है:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 11 March 2025 07:46 AM
share Share
Follow Us on

प्रोडक्ट्स के सुझाव

Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...

मोटोरोला जल्द तीन नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है। कंपनी Moto G56, Moto G86 और Motorola Edge 60 सीरीज को पेश करने की तैयारी में है। मोटोरोला एज 50 को अगस्त 2024 में भारत में लॉन्च किया गया था। मोटोरोला एज 60 का अगला मॉडल जल्द ही पेश किया जा सकता है। एज 60 सीरीज के नए हैंडसेट संभवतः प्रो और फ्यूजन वेरिएंट में आएंगे, जो एज 50 प्रो और एज 50 फ्यूजन के सक्सेसर होंगे। लॉन्च डेट आने से पहले Moto G56, Moto G86 और Motorola Edge 60 सीरीज की संभावित कीमतें, कलर, रैम और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन अब लीक हो गए हैं।

तहलका मचाने आ रहे Moto Edge 60 Series, Moto G56, Moto G86, कीमत और रैम डिटेल लीक

Motorola Edge 60 Series, Moto G56, Moto G86 की कीमत (लीक)

Motorola Edge 60 Fusion: 91मोबाइल की रिपोर्ट के अनुसार मोटोरोला एज 60 फ्यूजन संभवतः 8GB + 256GB रैम और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध होगा। चुनिंदा बाजारों में इसकी कीमत EUR 350 (लगभग 33,100 रुपये) होने की उम्मीद है। फोन को ब्लू और ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:10,999 रुपये में खरीदें 108MP AI कैमरा, 16GB रैम, 5 साल बिना रुके चलाने वाला फोन

Motorola Edge 60: स्टैंडर्ड मोटोरोला एज 60, जिसे ग्रीन और सी ब्लू शेड्स में आने की अफवाह है। इसके 8GB + 256GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत EUR 380 (लगभग 36,000 रुपये) हो सकती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि मोटोरोला एज 60 प्रो की कीमत EUR 600 (लगभग 56,800 रुपये) होगी और इसे ब्लू, ग्रीन और ग्रेप (पर्पल) कलरवे में पेश किया जाएगा। वहीं मोटोरोला एज 60 प्रो में 5,100mAh की बैटरी और 68W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होने की उम्मीद है।

Loading Suggestions...

Moto G56: रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Moto G56 को ब्लैक, ब्लू और डिल (लाइट ग्रीन) कलर ऑप्शन में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। हैंडसेट 8GB + 256GB वैरिएंट की कीमत EUR 250 (लगभग Rs. 23,700) हो सकती है।

Moto G86: मोटो के इस फोन के 8GB + 256GB वैरिएंट की कीमत EUR 330 (लगभग Rs. 31,200) हो सकती है। हैंडसेट गोल्डन, कॉस्मिक (लाइट पर्पल), रेड और स्पेलबाउंड (ब्लू) शेड्स में आ सकता है।

ये भी पढ़ें:मौका! आज पहली बार 19,999 में खरीदें Nothing Phone 3a, मिल रहा 5000 रुपए सस्ता

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें