Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़motorola shared teaser of peach puzz color variant of an upcoming edge 50 ultra

Motorola ने शेयर किया नए फोन का टीजर, मिलेंगे 50MP के तीन कैमरे, 125W चार्जिंग, कल होगा लॉन्च

रविवार को मोटोरोला ने एक अपकमिंग फोन का टीजर शेयर करके यूजर्स की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है। शेयर किए गए टीजर एज फैमिली के नए फोन का पीच फज कलर वेरिएंट दिखाया गया है। माना जा रहा है कि यह फोन एज 50 अल्ट्रा है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 15 April 2024 10:05 AM
share Share

मोटोरोला 16 अप्रैल को अपनी एज 50 सीरीज के नए स्मार्टफोन- Motorola Edge 50 Ultra को लॉन्च कर सकता है। यूजर्स को इस फोन का काफी इंतजार है। बीते कुछ दिनों से आ रही लीक्स को देख कर यूजर बेहद एक्साइटेड हैं। रविवार को कंपनी ने इस अपकमिंग फोन का एक टीजर शेयर करके यूजर्स की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है। शेयर किए गए टीजर एज फैमिली के नए फोन का पीच फज कलर वेरिएंट दिखाया गया है।

पीच फज पैंटोन का 2024 के लिए कलर ऑफ द इयर है। टीजर देख कर अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह फोन मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा ही है क्योंकि इसका डिजाइन लीक रेंडर्स से मेल खा रहा है। टीजर में कन्फर्म कर दिया है कि फोन मेटल मिडिल फ्रेम के साथ आएगा, जो इसकी ड्यूरेबिलिटी को काफी बेहतर बनाने का काम करेगा। इस टीजर में फोन के इंटरनल कंपोनेंट का भी खुलासा किया गया है। हालांकि, टीजर में कंपनी ने इस फोन के नाम का जिक्र नहीं किया है।

इन फीचर्स के साथ आएगा फोन
रिपोर्ट्स के अनुसार मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा स्मार्टफोन में 1.5K रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का OLED पैनल मिलेगा। यह डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट देने वाली है। ओएस की बात करें तो यह डिवाइस ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Hello UI पर काम करेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे देने वाली है।

ये भी पढ़ें:गूगल ने बताई यूजर्स की बड़ी गलतियां, दो मिनट में खाली हो सकता है बैंक अकाउंट

इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन और 50 मेगारिक्सल के सेकंडरी कैमरा के साथ एक 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस शामिल होगा। वहीं, सेल्फी के लिए भी कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर करने वाली है। फोन में दी गई बैटरी 4500mAh की है। यह बैटरी 125W की फास्ट चार्जिंग और 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए इस फोन में आपको इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। मोटोरोला का यह फोन IP68 रेटिंग के साथ आएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें