Motorola लाया अपने फ्लिप फोन का पेरिस हिल्टन लिमिटेड एडिशन वेरिएंट, जबर्दस्त है लुक
Motorola Razr+ का नया वेरिएंट लॉन्च हुआ है। इसका नाम Motorola Razr+ Paris Hilton Limited Edition है। इसमें पेरिस हिल्टन के सिग्नेचर के साथ 'That's Hot' टैगलाइन और वीगन लेदर फिनिश ऑफर किया जा रहा है।

मोटोरोला (Motorola) ने अपने पॉप्युलर फ्लिप फोन- Motorola Razr+ का नया वेरिएंट लॉन्च किया है। इसका नाम Motorola Razr+ Paris Hilton Limited Edition है। इसकी एंट्री यूएस में हुई है। ग्लोबल मार्केट में मोटोरोला रेजर+ की एंट्री रेजर 50 अल्ट्रा नाम से हुई थी। पेरिस हिल्टन एडिशन 'Paris Pink' कलर का है। इसमें पेरिस हिल्टन के सिग्नेचर के साथ 'That's Hot' टैगलाइन और वीगन लेदर फिनिश ऑफर किया जा रहा है।
फोन को स्पेशल टच देने के लिए कंपनी ने पेरिस हिल्टन के ऑटोग्राफ वाला वीगन लेदर केस भी दे रही है। साथ ही इसमें पिंक स्पार्कल और पिंक वीगन लेदर वाले दो रिस्ट स्ट्रैप ऑप्शन मौजूद हैं। फोन में कंपनी पेरिस हिल्टन से इंस्पायर्ड रिंगटोन, 'Hello Moto' रीमिक्स रिंगटोन भी दे रही है। साथ ही इसमें हिल्टन के फेवरिट वॉलपेपर्स भी प्री-लोडेड हैं। यूएस में इसकी कीमत 1199.99 डॉलर (1,04,030 रुपये) है। कॉस्मेटिक चेंज के अलावा फोन में और कोई बदलाव नहीं किया गया है। फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स रेजर+ वाले ही हैं।

मोटोरोला रेजर 50 अल्ट्रा के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 6.9 इंच का फुल एचडी+ फ्लेक्सव्यू pOLED LTPO डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 165Hz तक के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 3000 निट्स का है। फोन का आउटर डिस्प्ले 4 इंच है। यह भी 165Hz तक के रिफ्रेश रेट वाला है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कंपनी इस फोन में गोरिल्ला ग्लास विक्टस ऑफर कर रही है। फोन 12जीबी LPDDR5x रैम और 512जीबी के UFS 4.0 स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें कंपनी स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 दे रही है।
फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। इसके अलाना फोन में आपको एक 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा भी देखने को मिलेगा। सेल्फी के लिए कंपनी इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। फोन की बैटरी 4000mAh की है, जो 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर काम करता है।
(Photo: Fonearena)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।