Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Motorola Razr 50 affordable flip phone launch date revealed coming on 9 September with IPX8 rating

कन्फर्म: 9 सितंबर को आ रहा Motorola का किफायती Flip फोन, IPX8 रेटिंग से होगा लैस

Moto Razr 50 Launch Date Confirm: मोटोरोला अब भारत में एक नए किफायती फ्लिप फोन लाने की तैयारी कर रही है। मोटोरोला ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि Moto Razr 50 फोन 9 सितंबर को देश में दस्तक देगा।

कन्फर्म: 9 सितंबर को आ रहा Motorola का किफायती Flip फोन, IPX8 रेटिंग से होगा लैस
Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 29 Aug 2024 06:06 AM
हमें फॉलो करें

Moto Razr 50 Launch Date Confirm: Motorola ने हाल ही में मोटो रेज़र 50 अल्ट्रा स्मार्टफोन को लॉन्च दिया था। अब कंपनी भारत में एक नए किफायती फ्लिप फोन लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने अब भारत में इस फोन की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है। मोटोरोला ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि Moto Razr 50 फोन 9 सितंबर को भारत में दस्तक देगा।

 

Moto Razr 50 फोन को ई-कॉमर्स साइट अमेजन से और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से बेचा जाएगा। फोन के फीचर्स के बारे पहले से ही जानकारी मिल गई है। क्योंकि मोटोरोला रेज़र 50 चीन में पहले से ही उपलब्ध है। टीज़र से पता चलता है कि पिछले मोटो रेज़र 40 वर्जन की तुलना में बड़ी स्क्रीन है और लोग अब स्क्रीन को खोले बिना आउटर स्क्रीन पर ज्यादा काम कर पाएंगे। इस फोन का डिज़ाइन मोटोरोला रेज़र 50 अल्ट्रा जैसा ही दिखता है।

आधी कीमत में मिल रहा Samsung का 32MP कैमरा फोन, 49999 रुपये में हुआ था लॉन्च

 

Moto Razr 50 के चीन वैरिएंट में मिलने वाले फीचर्स

मोटोरोला रेज़र 50 स्मार्टफोन का भारतीय वैरिएंट चीन वर्जन जैसा ही होगा। मोटो के इस फोन में 3.6-इंच pOLED आउटर डिस्प्ले और 6.9-इंच की मैंन स्क्रीन है जो फुल HD + रिज़ॉल्यूशन है। फोन की आउटर स्क्रीन पर एक डुअल कैमरा सेटअप है और डिवाइस को अनफोल्ड करने पर आपका वेलकम एक सेंसर के साथ होता है।

इसमें 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है और रियर पैनल पर OIS सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। इसके साथ 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। यह मीडियाटेक डाइमेंशन 7300X प्रोसेसर के साथ आता है और इसमें 30W वायर्ड चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग के लिए 4,200mAh की बैटरी है।

 

Moto Razr 50 के चीन वैरिएंट की कीमत

बता दें कि मोटोरोला रेज़र 50 अल्ट्रा को भारत में 99,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। चीन में मोटोरोला रेज़र 50 अल्ट्रा की कीमत CNY 5,699 है जो लगभग 65,470 रुपये है। वहीं Moto Razr 50 की कीमत CNY 3,699 (लगभग 42,496 रुपये) है।

₹5000 सस्ता हुआ Motorola का 12GB रैम, 50MP के तीन कैमरे फोन, इतनी रह गई कीमत

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें