Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़motorola g35 5g is now cheaper from its original launch price buy with best offers in flipkart big billion day sale
लॉन्च प्राइस से सस्ता हुआ डॉल्बी साउंड वाला Motorola का 5G फोन, कीमत अब मात्र 8999 रुपये

लॉन्च प्राइस से सस्ता हुआ डॉल्बी साउंड वाला Motorola का 5G फोन, कीमत अब मात्र 8999 रुपये

संक्षेप: 4जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले मोटोरोला के इस 5G फोन की कीमत लॉन्च के वक्त 9,999 रुपये थी। फ्लिपकार्ट की सेल में यह फोन अब 8999 रुपये का मिल रहा है। फोन को आप 5 पर्सेंट के कैशबैक के साथ भी खरीद सकते हैं।

Tue, 30 Sep 2025 05:01 PMKumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डे सेल में मोटोरोला की G सीरीज का बजट फोन बेस्ट डील में मिल रहा है। हम बात करे रहे हैं पिछले साल दिसंबर में लॉन्च हुए Motorola G35 5G की। 4जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत लॉन्च के वक्त 9,999 रुपये थी। फ्लिपकार्ट की सेल में यह फोन अब 8999 रुपये का मिल रहा है। फोन को आप 5 पर्सेंट के कैशबैक के साथ भी खरीद सकते हैं। यह फोन 317 रुपये की शुरुआती ईएमआई पर भी आपका हो सकता है।

फोन पर 6690 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर भी निर्भर करेगा। फोन में कंपनी डॉल्बी ऑडियो, 5000mAh बैटरी और 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा जैसे धांसू फीचर ऑफर कर रही है। आइए डीटेल में जान लेते हैं इस फोन के फीचर्स के बारे में।

मोटोरोला G35 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन

मोटोरोला के इस बजट 5G स्मार्टफोन में आपको 2400 x 1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.72 इंच का फुल एचडी+ LCD पैनल मिलेगा। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन में ऑफर किए जा रहे इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 1000 निट्स का है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए डिवाइस में कंपनी गोरिल्ला ग्लास 3 भी दे रही है। फोन 4जीबी LPDDR4x रैम और 128जीबी के UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर में Unisoc T760 चिपसेट लगा है।

ये भी पढ़ें:6300mAh बैटरी और 18GB तक की रैम वाले फोन पर गजब डील, ₹7198 में होगा आपका

फोन के रियर पैनल पर फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस शामिल है। फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह पावरफुल बैटरी 18 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 15 पर काम करता है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए इसमें आपको साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलेगा।

Kumar Prashant Singh

लेखक के बारे में

Kumar Prashant Singh
प्रशांत को पत्रकारिता से जुड़े 12 साल से ज्यादा हो गए हैं। प्रशांत ने करियर की शुरुआत टीवी न्यूज चैनल से की थी। करीब 6 साल से यह डिजिटल मीडिया से जुड़े हैं। इनकी टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल में खास रुचि है। इन्हें गैजेट्स और गाड़ियों के बारे में लिखना और पढ़ना काफी पसंद है। खाली समय में समय में प्रशांत वेब सीरीज और मूवी देखते हैं। पहाड़ पर घूमना और फोन से अच्छे फोटो-वीडियो कैप्चर करना इन्हें बहुत पसंद है। प्रशांत लाइव हिन्दुस्तान में बतौर डिप्टी चीफ कॉन्टेंट प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।