Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Motorola Edge 70 renders leaked ahead of launch will compete with iphone air
मोटोरोला का पहला अल्ट्रा-थिन फोन, लीक रेंडर में दिखा धांसू लुक, आईफोन एयर को देगा कड़ी टक्कर

मोटोरोला का पहला अल्ट्रा-थिन फोन, लीक रेंडर में दिखा धांसू लुक, आईफोन एयर को देगा कड़ी टक्कर

संक्षेप: मोटोरोला का नया फोन आने वाला है। इस फोन का नाम मोटोरोला एज 70 हो सकता है। फोन की टक्कर आईफोन एयर से होगी। लॉन्च से पहले इस फोन के कलर लीक हुए हैं। यह फोन मोटोरोला X70 एयर के नाम से भी मार्केट में एंट्री कर सकता है।

Wed, 1 Oct 2025 02:01 PMKumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

मोटोरोला मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी के इस अपकमिंग फोन का नाम Motorola Edge 70 हो सकता है। फोन के बारे में कंपनी की तरफ से अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। इसी बीच यह अपकमिंग फोन कुछ रेंडर्स में दिखा है। रेंडर्स के अनुसार कंपनी इस फोन को ग्रीन कलर वेरिएंट में लॉन्च करने वाली है। रिपोर्ट्स के अनुसार यह फोन हाल में टीज हुआ Motorola X70 Air भी हो सकता है। मोटोरोला X70 एयर की टक्कर हाल में लॉन्च हुए iPhone Air से होगी।

यह मोटोरोला का पहला अल्ट्रा-थिन फोन होगा। कंपनियां अलग-अलग मार्केट में एक ही डिवाइस को अलग नाम से लॉन्च करती हैं। ऐसे में यह माना जा रहा है कि मोटोरोला एज 70 और मोटोरोला X70 एयर एक भी डिवाइस हो सकते हैं। मोटोरोला एज 70 कितने कलर ऑप्शन में आएगा, इस बारे में अभी पक्के तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता।

Photo: YTECHB

उम्मीद है कि यह फोन तीन या चार कलर वेरिएंट में आ सकता है, जिनमें ग्रीन (लिली पैड) और डार्क टोन (गैजेट ग्रे) हो सकता है। नए फोन के डिजाइन एलिमेंट्स में भी थोड़ा चेंज देखने को मिल सकता है। कंपनी कलर वेरिएंट के हिसाब से कैमरा सेंसर रिंग और मोटो एआई बटन को ऑफर करने वाली है।

जून में लॉन्च हुआ मोटोरोला एज 60

मोटोरोला ने इसी साल जून में मोटोरोला एज 60 को लॉन्च किया था। फोन 12जीबी की LPDDR4x रैम और 256जीबी के UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी डाइमेंसिटी 7400 चिपसेट दे रही है। यह फोन 1.5K रेजॉलूशन वाले 6.67 इंच के pOLED डिस्प्ले के साथ आता है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है।

ये भी पढ़ें:प्रो लेवल वॉटरप्रूफिंग वाला नया 5G फोन, बैटरी 7000mAh की, खुश कर देगी कीमत

फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दे रही है। इसके अलावा इसमें 50 मेगापिक्सल का एक ऑटोफोकस कैमरा और एक 10 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन में दी गई बैटरी 5500mAh की है, जो 68 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन IP68 + IP69 वॉटरप्रूफ रेटिंग के साथ आता है।

Kumar Prashant Singh

लेखक के बारे में

Kumar Prashant Singh
प्रशांत को पत्रकारिता से जुड़े 12 साल से ज्यादा हो गए हैं। प्रशांत ने करियर की शुरुआत टीवी न्यूज चैनल से की थी। करीब 6 साल से यह डिजिटल मीडिया से जुड़े हैं। इनकी टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल में खास रुचि है। इन्हें गैजेट्स और गाड़ियों के बारे में लिखना और पढ़ना काफी पसंद है। खाली समय में समय में प्रशांत वेब सीरीज और मूवी देखते हैं। पहाड़ पर घूमना और फोन से अच्छे फोटो-वीडियो कैप्चर करना इन्हें बहुत पसंद है। प्रशांत लाइव हिन्दुस्तान में बतौर डिप्टी चीफ कॉन्टेंट प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।