Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Motorola Edge 50 launch date confirmed in India coming with IP68 military standard Check features

16 सितंबर को आ रहा Motorola का नया मिलिट्री ग्रेड फोन; मिलेंगे 32MP सेल्फी कैमरा, 68W फास्ट चार्जिंग जैसे कमाल फीचर्स

Motorola Edge 50 Neo Launch Date: मोटोरोला Edge 50 Neo भारत में 16 सितंबर को दस्तक देगा। यह फोन बढ़िया परफॉरमेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट और 68W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 9 Sep 2024 05:00 AM
share Share

Motorola Edge 50 Neo Launch Date Confirmed: मोटोरोला भारतीय में एक नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। यह फोन मोटो की Edge 50 सीरीज का हिस्सा होगा। अब मोटोरोला ने ऑफिशियली यह कन्फर्म कर दिया है कि Motorola Edge 50 Neo भारत में 16 सितंबर को दस्तक देगा। वहीं फोन में मिलने वाले फीचर्स के खुलासा भी कर दिया है। यह फोन आईपी68 एमआईएल 810H मिलिट्री रेट सर्टिफाइड है। इसके साथ ही फोन में 50MP का मैंन कैमरा और 32MP का सेल्फी कैमरा भी दिया है। तो आइए आपको डिटेल में बताते हैं इस फोन से जुड़ी डिटेल्स के बारे में:

Motorola Edge 50 Neo की लॉन्च डेट और कलर वैरिएंट

मोटोरोला का यह फोन 16 सितंबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। फोन को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट के जरिए बेचा जाएगा। मोटरोला का नया स्मार्टफोन चार कलर वेरिएंट उपलब्ध होगा जिसमें Latte, Grisallite, पॉइनकीयन और नॉटिकल ब्लू कलर शामिल हैं। फोन प्रीमियम वेगन लेदर फिनिश के साथ आएगा। यह भारत का सबसे हल्का आईपी68 एमआईएल 810H मिलिट्री रेट सर्टिफाइड स्मार्टफोन है।

ये भी पढ़े:ये हैं 200MP कैमरा वाले बेस्ट Phones, सबसे सस्ता खरीदें सिर्फ 21,999 रुपये में

Motorola Edge 50 Neo के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन (लीक)

टिपस्टर के मुताबिक मोटो Edge 50 Neo में 6.4 इंच की स्क्रीन मिलेगी जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। सुरक्षा के लिए इसमें इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। Moto Edge 50 Neo बढ़िया परफॉरमेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट के साथ आता है। बैटरी की बात करें तो फोन में 68W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 4,310mAh की बैटरी है। Moto S50 हैलो यूआई-आधारित एंड्रॉयड 14 के साथ प्रीलोडेड आता है।

 

Moto Edge 50 Neo के कैमरा सेटअप में OIS के साथ 50-मेगापिक्सल Sony LYT700C का प्राइमरी सेंसर, 13-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा है और 10-मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस शामिल है। सामने की तरफ, सेल्फी के लिए 32-मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन का डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास के साथ आता है। फोन को आईपी68 रेटिंग भी मिली हुई है यानी की फोन धूल और पानी में ख़राब नही होगा। फोन MIL-STD 810H certification भी मिला हुआ है जिससे फोन की मजबूती और बढ़ जाती है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें