Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़motorola edge 20 fusion getting much awaited android 13 update know details

Motorola ने कराई यूजर्स की मौज, पुराना स्मार्टफोन हुआ नया, मिले कई नए फीचर

मोटोरोला फैन्स के लिए गुड न्यूज है। कंपनी ने अपने पुराने एक पुराने डिवाइस के लिए नया अपडेट रोलआउट किया है। अपडेट में ऐप कस्टमाइजेशन, नए लुक वाला मीडिया प्लेयर और पहले से बेहतर नोटिफिकेशन कंट्रोल के साथ कई नए फीचर दिए जा रहे हैं।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 10 Aug 2024 04:18 AM
हमें फॉलो करें

मोटोरोला फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी ने अपनी एज सीरीज से पुराने डिवाइस- Motorola Edge 20 Fusion के लिए आखिरकार ऐंड्रॉयड 13 अपडेट रोलआउट कर दिया है। यूजर्स को इस अपडेट का लंबे समय से इंतजार था। कंपनी के लेटेस्ट अपडेट का साइज 1.64GB है। इसमें ऐप कस्टमाइजेशन, नए लुक वाला मीडिया प्लेयर और पहले से बेहतर नोटिफिकेशन कंट्रोल के साथ कई नए फीचर दिए जा रहे हैं। फोन में अपडेट को इंस्टॉल करने के बाद यूजर्स को ओएस और ऐप्स में काफी सुधार दिखेगा। इस अपडेट के जरिए कंपनी यूजर्स को और बेहतर पर्सनलाइजेशन ऑफर कर रही है। फोन में यूजर अब वॉलपेपर से मैचिंग ऐप आइकन भी सेट कर सकते हैं।

मोटो विजेट को भी किया गया अपडेट
कंपनी ने मोटो विजेट को भी अपडेट कर दिया है। इसमें अब एक्सपैंडेबल अडैप्ट वर्जन दिया जा रहा है। इसकी मदद से यूजर स्क्रीन पर ज्यादा इन्फर्मेशन को ऐड कर सकते हैं। सेटिंग्स में भी कंपनी ने कई बदलाव किए हैं। इसमें अब यूजर्स को सपोर्टेड ऐप्स में फोन के डिफॉल्ट लैंग्वेज के अलावा अपनी पसंद की भाषा को सेट करने का ऑप्शन दिया जा रहा है। अपडेट में नोटिफिकेशन और प्राइवेसी के लिए यूजर्स को अब और ज्यादा कंट्रोल ऑप्शन दिए जा रहे हैं।

बदल गई जेस्चर्स मेन्यू की जगह
कंपनी ने अब जेस्चर्स मेन्यू को भी अब सेटिंग्स में दिए गे सिस्टम ऑप्शन में मूव कर दिया है। मोटोरोला का यह अपडेट बाकी कंपनियों के ऐंड्रॉयड 14 से काफी पीछे है। हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि मोटोरोला लेट रोलआउट करने की बजाय डिवाइसेज के लिए अब सही समय पर अपडेट्स को रिलीज करेगा। फिलहाल आइए जानते हैं कि कंपनी 2021 में लॉन्च हुए इस फोन में क्या कुछ खास ऑफर कर रही है।

मोटोरोला एज 20 फ्यूजन के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 1080x2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का फुल एचडी+ OLED Max Vision डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो और 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन 8जीबी तक की रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी मीडियाटेक डाइमेंसिटी 800U चिपसेट दे रही है।

वनप्लस ने दिया गिफ्ट, सस्ता हुआ 100W चार्जिंग वाला फोन, चौंका देगी नई कीमत

फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 108 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जो 30 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

(Photo: newsbytesapp)

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें