Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़moto watch 120 featuring hands free calling and up to 10 days battery life launched

Motorola लाया 10 दिन की बैटरी लाइफ वाली शानदार स्मार्टवॉच, सेहत का भी रखेगी ख्याल

कंपनी इस नई वॉच में हैंड्स-फ्री कॉलिंग और 10 दिन तक की बैटरी लाइफ ऑफर कर रही है। वॉच में आपको हेल्थ और फिटनेस के लिए भी कई जरूरी फीचर देखने को मिलेंगे। मोटो की नई वॉच में ऑटोमैटिक स्पोर्ट्स डिटेक्शन और असिस्टेड जीपीएस स्पोर्ट्स ट्रैकिंग फीचर भी है।

Motorola लाया 10 दिन की बैटरी लाइफ वाली शानदार स्मार्टवॉच, सेहत का भी रखेगी ख्याल
Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 Aug 2024 10:58 AM
हमें फॉलो करें

मोटोरोला फैन्स के लिए गुड न्यूज है। कंपनी ने अपने प्रोडक्ट्स की रेंज को बढ़ाते हुए मार्केट में नई स्मार्टवॉच को लॉन्च किया है। मोटोरोला की इस वॉच का नाम Moto Watch 120 है। कंपनी इस नई वॉच में हैंड्स-फ्री कॉलिंग और 10 दिन तक की बैटरी लाइफ ऑफर कर रही है। साथ ही इस वॉच में आपको हेल्थ और फिटनेस के लिए भी कई जरूरी फीचर देखने को मिलेंगे। मोटो की नई स्मार्टवॉच में ऑटोमैटिक स्पोर्ट्स डिटेक्शन और असिस्टेड जीपीएस स्पोर्ट्स ट्रैकिंग फीचर भी दिया गया है। आइए डीटेल में जानते हैं मोटोरोला की इस वॉच के फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में।

मोटो वॉच 120 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस नई वॉच में 1.43 इंच का सर्कुलर AMOLED डिस्प्ले दे रही है। वॉच मेटल (जिंक अलॉय) फिनिश के साथ आती है। इसे तीन कलर ऑप्शन- फैंटम ब्लैक, रोज गोल्ड और ग्लेशियर सिल्वर में लॉन्च किया गया है। वॉच का डाइमेंशन 50.6 x 44.6 x 11mm है। इस वॉच में हार्ट रेट मॉनिटर के साथ SpO2 सेंसर भी दिया गया है। इसके अलावा कंपनी इसमें 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड भी ऑफर कर रही है। साथ ही इसमें आपको अडवांस स्लीप ट्रैकिंग, स्ट्रेस ट्रैकिंग और स्मार्ट नोटिफिकेशन का फीचर मिलेगा।

मोटो वॉच 120

हैंड्स-फ्री कॉलिंग सपोर्ट वाली इस वॉच में म्यूजिक प्लेबैक कंट्रोल, स्किप ट्रैक्स और वॉल्यूम सेट करने का भी ऑप्शन दिया गया है। इसकी बैटरी 300mAh की है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी एक बार चार्ज होने पर 10 दिन तक चल जाती है। यह क्विक चार्जिंग फीचर को भी सपोर्ट करती है। इसमें IP68 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस भी दिया गया है। वॉच में एक खास फीचर दिया गया है, जिससे आप अपने गुम हुए फोन) को साइलेंट मोड में भी रिंग करके उसे ढूंग भी सकते हैं। वॉच की कीमत 129.99 डॉलर (करीब 11 हजार रुपये) है।

राखी पर गिफ्ट करें वनप्लस, नथिंग, मोटो के फोन, बंपर डिस्काउंट वाली टॉप 5 डील

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें