Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़moto g35 5g launched at price rs 9999 with 50mp camera 5000mah battery

10 हजार से कम में सबसे तेज 5G फोन लाया मोटो, 50MP कैमरे के साथ 12GB तक रैम, पहली सेल इस दिन

Moto G35 5G launched: मोटोरोला ने अपने नए 5G फोन Moto G35 को लॉन्च कर दिया है। इस फोन की कीमत 10 हजार रुपये से भी कम है। कंपनी का दावा है कि यह 12 5G बैंड सपोर्ट करता है और सेगमेंट का सबसे तेज 5G फोन है। देखें फोन की कीमत और खासियत की पूरी डिटेल

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानTue, 10 Dec 2024 12:45 PM
share Share
Follow Us on

Moto G35 5G launched: कम दाम में जबर्दस्त फीचर और खूबसूरत लुक वाला 5G फोन तलाश रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। मोटोरोला ने अपने नए 5G फोन Moto G35 को लॉन्च कर दिया है। इस फोन की कीमत 10 हजार रुपये से भी कम है। कंपनी का दावा है कि यह 12 5G बैंड सपोर्ट करता है और सेगमेंट का सबसे तेज 5G फोन है। फोन में रैम बूस्ट फीचर के जरिए 12GB रैम मिलती है। इसमें 50 मेगापिक्सेल मेन रियर कैमरे के साथ 5000mAh बैटरी भी है। फोन के बैक पैनल पर वीगन लेदर फिनिश दी गई है। चलिए डिटेल में जानते हैं

Moto G35 5G की कीमत और पहली सेल

फोन को 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 9,999 रुपये है। फोन की पहली सेल 16 दिसंबर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इसे फ्लिपकार्ट के अलावा कंपनी की ऑफिशियल साइट से खरीदा जा सकेगा। फोन को गुआवा रेड, लीफ ग्रीन और मिडनाइट ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है।

moto g35 5g
ये भी पढ़ें:120 घंटे चलने वाला हेडफोन लाया पॉपुलर ब्रांड, कीमत 1299 रुपये, फास्ट चार्जिंग भी

Moto G35 5G के बेसिक स्पेसिफिकेशन

मोटो G35 5G स्मार्टफोन 6.7 इंच के फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आता है, जो 120 हर्ट्ज तक रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। डिस्प्ले में विजन बूस्टर और नाइट विजन मोड सपोर्ट के साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन मिलता है। फोन यूनिसॉक T760 चिपसेट के साथ आता है, जिसे 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसमें रैम बैस्ट फीचर के साथ रैम 8GB और बढ़ जाती है, जिससे कुल रैम 12GB हो जाती है। फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ट हैलो यूआई पर चलता है। कंपनी इस फोन पर एक ओएस अपग्रेड और दो साल तक सिक्योरिटी अपडेट प्रदान करेगी।

कैमरा और बैटरी भी जबर्दस्त

फोटोग्राफी के लिए, फोन में डुअल रियर कैमरा लगा है, जिसमें 50 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा और 8 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है। मेन रियर कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच बैटरी है। धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए फोन IP52 रेटिंग के साथ आता है। दमदार साउंड के लिए, इसमें डोल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ डुअल स्पीकर सेटअप दिया गया है। Moto G35 थिंकशील्ड प्रोटेक्शन के साथ आता है और आप फोन में अपने बच्चों के लिए सुरक्षित स्पेस भी बना सकते हैं।

moto g35 5g

फोन लाइटवेट औप पतला भी

सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट भी है। इसमें प्रॉक्सिमिटी, एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, जायरोस्कोप, SAR सेंसर और ई-कंपास सेंसर भी हैं। फोन में मिलने वाले कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 5G, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस,, A-GPS, LTEPP, ग्लोनास, गैलीलियो, QZSS और 3.5 एमएम ऑडियो जैक शामिल है। और शामिल हैं। फोन का डाइमेंशन 166.29x75.98x7.79 एमएम है। 185 ग्राम वजनी इस फोन की मोटाई 7.79 एमएम है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें