Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़moto g15 complete specification leak ahead of launch

10 हजार से कम में 5200mAh बैटरी, 8GB रैम, लॉन्च से पहले सामने आई इस मोटो फोन की डिटेल

मोटोरोला अपने Moto G15 को ग्लोबली लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है और इसके आधिकारिक लॉन्च से पहले फोन के लगभग सारे स्पेसिफिकेशन सामने आ गए हैं। आप भी देखें अपकमिंग मोटोरोला फोन में क्या-क्या खास मिलेगा।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानTue, 10 Dec 2024 02:58 PM
share Share
Follow Us on

मोटोरोला अपने Moto G15 को ग्लोबली लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है और इसके आधिकारिक लॉन्च से पहले फोन के लगभग सारे स्पेसिफिकेशन सामने आ गए हैं। टिप्स्टर सुधांशु ने Moto G14 के सक्सेसर के बारे में डिटेल जानकारी शेयर की है। 10,000 रुपये से कम कीमत वाले प्राइस सेगमेंट में आने वाले Moto G15 में खास तौर पर परफॉर्मेंस, डिस्प्ले और कैमरा के मामले में कई बेहतरीन अपग्रेड मिलने की उम्मीद है।

Moto G15 के लीक स्पेसिफिकेशन्स

मोटो G15 में 6.72-इंच फुल एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले होने की अफवाह है, जो Moto G14 के 6.5-इंच डिस्प्ले से काफी बेहतर है। नए डिस्प्ले की पिक्सल डेनसिटी 391 पीपीआई है। सेफ्टी के लिए, स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 होगा, और यह 86.71% (85.6% से ऊपर) का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो प्रदान करेगा।

कहा जा रहा है कि मोटो G15 मीडियाटेक हीलियो G81 अल्ट्रा चिपसेट से लैस होगा, जो मोटो G14 के यूनिसोक T616 चिपसेट पर एक बेहतरीन अपग्रेड होगा। फोन को 8GB LPDDR4x रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा, जिसमें मेमोरी को और बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट होगा। बता दें कि, मोटो G14 को केवल 4GB रैम और 128GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन के साथ उतारा गया था।

ये भी पढ़ें:10 हजार से कम में सबसे तेज 5G फोन लाया मोटो, इसमें 50MP कैमरे के साथ 12GB तक रैम

मिलेगा 50 मेगापिक्सेल मेन रियर कैमरा

फोटोग्राफी के लिए, Moto G15 में पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप होगा। इसमें f/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सेल का प्राइमरी सेंसर, f/2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सेल का सेकेंडरी लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा भी होगा। अपने पिछले मॉडल की तुलना में, G15 के कैमरा सेटअप में काफी सुधार हुआ है, खासकर 50 मेगापिक्सेल के मेन सेंसर के शामिल होने से।

फास्ट चार्जिंग के साथ बड़ी बैटरी भी

पहले से सामने आई गीकबेंच लिस्टिंग से पता चला था कि फोन एंड्रॉयड 15 के साथ आएगा, यूजर्स को नए फीचर्स और ऑप्टिमाइजेशन्स प्रदान करता है। बैटरी की बात करें तो, मोटो G15 में 5200mAh की बैटरी होगी, जो G14 की 5000mAh की बैटरी से अपग्रेड होगी और यह 18W टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

Moto G15 में 3.5mm हेडफोन जैक समेत कई कनेक्टिविटी ऑप्शन भी शामिल होंगे। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, स्प्लैश रेजिस्टेंस के लिए IP54 रेटिंग और प्रीमियम टच देने के लिए वीगन लेदर फिनिश होगी। फोन का डाइमेंशन 165.7x76x8.17 एमएम होगा और इसका वजन 190 ग्राम होगा, जो 177 ग्राम वाले Moto G14 से थोड़ा कम है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें