Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Moto flip phone Motorola Razr 50 launched in India with 4200mAh battery 32MP selfie camera 256GB storage

Motorola लाया सबसे बड़ी स्क्रीन वाला Flip फोन, 50MP कैमरा, 4200mAh बैटरी से हैं लैस, अभी मिल रहा ₹15000 तक सस्ता

Motorola Razr 50 Launched: मोटोरोला ने आज अपना नया फ्लिप फोन लॉन्च कर दिया है। यह मोटो की रेज़र सीरीज का भारत में लॉन्च होने वाला दूसरा फोल्डेबल है, जो इस सीरीज का किफायती फोन है।

Motorola लाया सबसे बड़ी स्क्रीन वाला Flip फोन, 50MP कैमरा, 4200mAh बैटरी से हैं लैस, अभी मिल रहा ₹15000 तक सस्ता
Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 9 Sep 2024 08:27 AM
हमें फॉलो करें

Motorola Razr 50 Launched: मोटोरोला ने आज अपना नया फ्लिप फोन लॉन्च कर दिया है। यह मोटो की रेज़र सीरीज का भारत में लॉन्च होने वाला दूसरा फोल्डेबल है। यह इस सीरीज का सबसे किफायती वर्जन भी है। मोटोरोला रेज़र 50 में 6.9 इंच की बड़ी डिस्प्ले, 50MP प्राइमरी कैमरा, गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन और वेगन लेदर फिनिश के साथ आता है। चलिए अब आपको बताते हैं मोटो के इस फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में:

 

भारत में Motorola Razr 50 की कीमत, सेल डेट और ऑफर्स

Motorola Razr 50 को केवल एक 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। फोन की कीमत 64,999 रुपये रखी गई है। इस फोन पर मोटोरोला 5000 रुपये का लिमिटेड पीरियड फेस्टिव डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके साथ ही प्रमुख बैंक के कार्ड से फोन पर 10,000 रुपये की तत्काल छूट दे रहा है। अगर आपको फोन पर पूरे 15000 रुपये की छूट मिल जाती है तो आप फोन को 49,999 रुपये में खरीद सकेंगे।

 

 

Motorola Razr 50 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

डिस्प्ले: मोटो के इस फोन में 6.9-इंच की पोलेड FHD+ AMOLED की मैंन डिस्प्ले मिलेगी जो 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ और 3,000 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलेगी। वहीं फोन में 3.63-इंच OLED FHD+ AMOLED कवर डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट, HDR10, 1700 निट्स पीक ब्राइटनेस फोन में गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ स्क्रीन आती है।

प्रोसेसर: माली-जी615 एमसी2 जीपीयू के साथ मीडियाटेक डाइमेंशन 7300X प्रोसेसर।

रैम और स्टोरेज: फोन में 8 जीबी रैम और 256 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलेगी।

कैमरा: मोटो के इस फोन में 50MP प्राइमरी कैमरा, 13MP अल्ट्रा-वाइड/मैक्रो कैमरा, 32MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी और स्टोरेज: फ़ोन में 4200mAh की बैटरी है जो 33W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।

सॉफ्टवेयर: एंड्रॉयड 14, 3 साल का ओएस अपग्रेड, 4 साल का सिक्योरिटी अपडेट।

अन्य फीचर्स: IPX8 जल और धूल प्रतिरोध, डॉल्बी एटमॉस के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर, ब्लूटूथ 5.4, साइड फिंगरप्रिंट सेंसर।

 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें