Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Most affordable Free OTT recharge plans by Jio Airtel and Vi starting from just 95 rupees

केवल 95 रुपये से शुरू सबसे सस्ते Free OTT वाले रीचार्ज प्लान; Jio, Airtel और Vi में से कौन बेहतर?

अगर आप सबसे कम कीमत वाले रीचार्ज प्लान के साथ Free OTT का फायदा चाहते हैं तो इनकी कीमत केवल 95 रुपये से शुरू है। हम Vi, Jio और Airtel सभी के सबसे सस्ते OTT प्लान्स की लिस्ट लेकर आए हैं।

केवल 95 रुपये से शुरू सबसे सस्ते Free OTT वाले रीचार्ज प्लान; Jio, Airtel और Vi में से कौन बेहतर?
Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 12 Sep 2024 05:19 AM
हमें फॉलो करें

टेलिकॉम कंपनियां अपने यूजर्स को कई प्रीपेड प्लान्स के साथ कॉम्प्लिमेंटरी OTT सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रही हैं। भारती एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया (Vi) तीनों के प्लान्स Free OTT का फायदा दे रहे हैं। अगर आप उन लोगों में से हैं, जिन्हें लगता है कि फ्री में OTT का कंटेंट केवल महंगे प्लान्स के साथ ऑफर किया जाता है तो आप गलत हैं। केवल 95 रुपये वाले प्लान में भी फ्री OTT बेनिफिट ऑफर किया जा रहा है और हम सभी कंपनियों के सबसे सस्ते OTT प्लान की जानकारी लेकर आए हैं।

Airtel का सबसे सस्ता Free OTT प्लान

एयरटेल अपने डाटा ओनली प्लान में महीने भर के लिए 22 से ज्यादा OTT सेवाओं का कंटेंट देखने का विकल्प देता है। यह प्लान 149 रुपये का है और इसमें 1GB एक्सट्रा डाटा मौजूदा ऐक्टिव प्लान जितनी वैलिडिटी के साथ मिलता है। इसमें कोई कॉलिंग या SMS बेनिफिट्स नहीं मिलते। प्लान Airtel Xstream Play Premium सब्सक्रिप्शन 30 दिनों के लिए ऑफर करता है, जिसके साथ 22 से ज्यादा OTTs का कंटेंट देखा जा सकता है। इनकी लिस्ट में SonyLiv, Lionsgate Play और SunNxt वगैरह शामिल हैं।

Free Netflix वाले सारे रीचार्ज प्लान; Jio, Airtel और Vi सब लिस्ट का हिस्सा

Jio का सबसे सस्ता Free OTT प्लान

रिलायंस जियो का सबसे सस्ता OTT प्लान केवल 175 रुपये का है और इसमें 10 OTT सेवाओं का कंटेंट देखने का विकल्प सब्सक्राइबर्स को मिलता है। इस डाटा ओनली प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 10GB एक्सट्रा डाटा मिलता है और JioCinema Premium और JioTV Mobile ऐप्स के जरिए OTT कंटेंट देखा जा सकता है। इन OTT सेवाओं की लिस्ट में SonyLiv, ZEE5, Lionsgate Play और Discovery+ वगैरह शामिल हैं।

Jio, Airtel या Vi? किस कंपनी के पास है 2GB डेली डाटा वाला सबसे सस्ता प्लान

Vodafone Idea (Vi) का सबसे सस्ता Free OTT प्लान

वोडाफोन आइडिया की ओर से केवल 95 रुपये का OTT रीचार्ज प्लान ऑफर किया जा रहा है। यह प्लान भी डाटा ओनली प्लान है और इसमें 14 दिनों की वैलिडिटी के साथ 4GB एक्सट्रा डाटा दिया जा रहा है। इससे रीचार्ज करने पर 28 दिनों के लिए SonyLiv का सब्सक्रिप्शन मिल जाता है। इस प्रीमियम पैक में कोई कॉलिंग या SMS बेनिफिट्स नहीं मिलते।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें