Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़lenovo xiaoxin pad pro lablet launched in two variant standard and comfort check price

लेनोवो लाया गजब का टैबलेट, डिस्प्ले में मिलेगा एकदम पेपर वाला एक्सपीरियंस; JBL के स्पीकर भी

लेनोवो ने आधिकारिक तौर पर चीन में नया जियाओक्सिन पैड प्रो 12.7 टैबलेट लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे द अलग-अलग वेरिएंट- स्टैंडर्ड मॉडल और कंफर्म एडिशन में लॉन्च किया है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 27 July 2024 03:15 PM
हमें फॉलो करें

लेनोवो ने आधिकारिक तौर पर चीन में नया जियाओक्सिन पैड प्रो 12.7 टैबलेट लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे दो अलग-अलग वेरिएंट- स्टैंडर्ड मॉडल और कंफर्म एडिशन में लॉन्च किया है, हालांकि दोनों के स्पेसिफिकेशन एक जैसे ही हैं। लेकिन खास बात यह है कि कंफर्ट एडिशन को पढ़ने के लिए ज्यादा सुविधाजनक एक्सपीरियंस देने के लिए डिजाइन किया गया है। आइए इनके स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमतों पर नजर डालते हैं...

कंफर्ट एडिशन में मिलेगा पेपर जैसा एक्सपीरियंस

दोनों मॉडल में 12.7 इंच का 2.9K डिस्प्ले है, जिसमें 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, P3 कलर गैमट और डॉल्बी विजन सपोर्ट मिलता है। लेकिन कंफर्ट एडिशन का फोकस पेपर जैसा रीडिंग एक्सपीरियंस देने पर है। यह अपनी 12.7 इंच की स्क्रीन पर "कंफर्टेबल सॉफ्ट लाइट" तकनीक का इस्तेमाल करता है ताकि पेपर जैसा टेक्श्चर मिले और टच स्मूथनेस में 70% की बढ़ोतरी हो। लेनोवो का दावा है कि यह मॉडल 63% तक पेपर जैसा लुक प्रदान करता है, जो उन लोगों के लिए परफेक्ट है, जो ईबुक पढ़ने के शौकीन हैं और ज्यादातर समय किताबें पढ़ने में बिताते हैं।

Lenovo Xiaoxin Pad Pro

दोनों वेरिएंट के बीच एक और बड़ा अंतर मेमोरी कॉन्फिगरेशन में है। दोनों में 8GB रैम के साथ 128GB या 256GB स्टोरेज की सुविधा है, लेकिन स्टैंडर्ड वेरिएंट में 256GB मॉडल के लिए 12GB रैम ऑप्शन भी है।

नथिंग फोन 2a प्लस में सेल्फी के लिए मिलेगा 50MP कैमरा, चार्जिंग स्पीड 50W की

इन अंतरों के अलावा, दोनों वेरिएंट के फीचर्स एक समान हैं। टैब डाइमेंसिटी 8300 प्रोसेसर दमदार परफॉर्मेंस प्रदान करता है, जबकि 10200mAh की बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग लंबी बैटरी लाइफ प्रदान करती है। टैबलेट में एक इमर्सिव ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए JBL द्वारा ट्यून किया गया क्वाड-स्पीकर सेटअप भी है।

लेनोवो में लो लैटेंसी (कंफर्ट एडिशन के लिए 9.6ms) के साथ स्टाइलस सपोर्ट भी मिलता है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह लेनोवो जियाओटियन बीटा पर चलता है, जिसे चीनी बाजार के लिए तैयार किया गया है।

Lenovo Xiaoxin Pad Pro

12 इंच डिस्प्ले वाला 5G टैबलेट अब भारत में मचाएगा धूम, इसमें Dolby Atmos साउंड

इतनी है अलग-अलग मॉडल की कीमत

स्टैंडर्ड जियाओक्सिन पैड प्रो 12.7 की कीमत बेस मॉडल (8GB+128GB) के लिए 2,099 युआन (लगभग 24,200 रुपये), 8GB+256GB मॉडल के लिए 2,199 युआन (लगभग 25,300 रुपये) और 12GB+256GB मॉडल के लिए 2,499 युआन (लगभग 28,800 रुपये) है।

कंफर्ट एडिशन की कीमत 8GB+128GB वेरिएंट के लिए 2,399 युआन (लगभग 27,700 रुपये) और 8GB+256GB वैरिएंट के लिए 2,599 युआन (लगभग 30,000 रुपये) है। टैबलेट की पहली बिक्री 27 जुलाई से 2 अगस्त तक होगी।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें