Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Lava Shark 2 Teased Ahead of India Launch coming with iPhone 16 Pro Max Style Camera Design price under 12000 rupees
हो जाएगा जुगाड़: ₹12000 से कम में आ रहा हूबहू iPhone 16 Pro Max जैसा दिखने वाला फोन, फीचर्स भी कमाल के

हो जाएगा जुगाड़: ₹12000 से कम में आ रहा हूबहू iPhone 16 Pro Max जैसा दिखने वाला फोन, फीचर्स भी कमाल के

संक्षेप: Lava ला रहा एक और नया बजट फोन Shark 2, यह फोन जल्द भारत में लॉन्च होगा इस फोन में मिलेगा 50MP AI ट्रिपल रियर कैमरा और iPhone-style कैमरा डिज़ाइन। जानें डिटेल्स:

Tue, 7 Oct 2025 02:47 PMHimani Gupta लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में Lava अपनी Shark लाइनअप में अगले मॉडल Lava Shark 2 लाने वाला है। कंपनी ने इसका टीजर X पर पोस्ट कर दिया है। इस पोस्ट से फोन का डिज़ाइन दिख रहा है जिससे पता चलता है कि फोन का डिजाइन iPhone 16 Pro Max जैसा है। टीजर पोस्ट में Lava ने घोषणा की है कि Shark 2 में एक 50 मेगापिक्सल AI ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। इस कैमरा मॉड्यूल का डिजाइन iPhone 16 Pro Max जैसे कैमरा आइलैंड से प्रेरित दिखता है। कैमरा हाउसिंग में “50MP AI Camera” ब्रांडिंग भी दिखाई दी है, जिसे LED फ्लैश के साथ एक ही मॉड्यूल में रखा गया है।

Shark 2 में वाटरड्रॉप नॉच सेल्फी कैमरा के लिए होगा। फोन के किनारों पर पॉवर और वॉल्यूम बटन दाईं ओर होंगे, जबकि बाएं किनारे बिलकुल सादा रहेगा। केज़ के निचले हिस्से में USB Type-C पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक, स्पीकर ग्रिल और माइक्रोनफ़ोन जगह लेंगे।

Lava Shark 2 के कलर वैरिएंट

कंपनी ने रंग वेरिएंट भी पहले ही खुलासा कर दिया है Shark 2 दो ऑप्शन में आएगा: Blue और Silver, दोनों में फ्रेम मेटैलिक फिनिश के साथ।

Lava Shark 2 के फीचर्स (लीक)

Lava Shark 2 में सबसे प्रमुख फीचर है 50MP AI ट्रिपल कैमरा सेटअप होने वाला है। कंपनी ने पहले ही इस कैमरा सेटअप की पुष्टि की है। यह कैमरा मॉड्यूल iPhone-style डिजाइन को दर्शाता है जिसमें तीन लेंस और LED फ्लैश एक ही कैमरा आइलैंड में होंगे। शार्क 5G मॉडल के अनुसार, पिछला मॉडल Unisoc T765 प्रोसेसर पर आधारित था और इसमें 5,000mAh बैटरी थी। Shark 2 में हार्डवेयर में सुधार की उम्मीद है बेहतर प्रोसेसर, स्टोरेज व RAM वेरिएंट और संभवतः बैटरी और चार्जिंग अपग्रेड होगा।

Lava Shark 2 की कीमत (लीक)

Lava ने Shark 2 एंट्री-सेगमेंट से मिड-सेगमेंट सीमा में लॉन्च हो सकता है। कुछ रिपोर्ट्स में अनुमान लगाया गया है कि Shark 2 की कीमत ₹10,000 से लेकर ₹12,000 के बीच हो सकती है।

Himani Gupta

लेखक के बारे में

Himani Gupta
दिल्ली की रहने वाली हिमानी गुप्ता को मीडिया में करीब 10 साल का एक्सपीरियंस है। लाइव हिन्दुस्तान में हिमानी बतौर डिप्टी कॉन्टेंट प्रोड्यूसर गैजेट्स सेक्शन में काम कर रही हैं। इससे पहले, उन्होंने नेटवर्क-18 समेत कई दूसरे संस्थानों में काम किया है। हिमानी ने महाराजा अग्रसेन और इन्द्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। एडिटोरियल के अलावा, हिमानी को गूगल एनालिटिक्स और सोशल मीडिया की भी काफी जानकारी है और बतौर सोशल मीडिया मैनेजर भी काम कर चुकी हैं। खाली समय में कुकिंग और फिल्में देखना पसंद है। हर दिन कुछ नया सीखते रहने की कोशिश जारी है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।