चीनी स्मार्टफोन की छुट्टी करने आ रहा Lava का ₹10,000 से कम का फोन, फीचर्स-डिज़ाइन जीत लेंगे दिल Lava O2 smartphone Coming Soon To India check Features Specs and Expected Price, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Lava O2 smartphone Coming Soon To India check Features Specs and Expected Price

चीनी स्मार्टफोन की छुट्टी करने आ रहा Lava का ₹10,000 से कम का फोन, फीचर्स-डिज़ाइन जीत लेंगे दिल

होम ग्रोन कंपनी लावा, Lava O2 स्मार्टफोन को भारत में पेश करने की तैयारी कर रही है। Lava O2 फोन 50-मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे और 8 मेगापिक्सल के फ्रंट-फेसिंग सेल्फी कैमरा के साथ दस्तक देगा। फोन की कीमत 10 हजार रुपये से कम होगी:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 18 March 2024 01:59 PM
share Share
Follow Us on
चीनी स्मार्टफोन की छुट्टी करने आ रहा Lava का ₹10,000 से कम का फोन, फीचर्स-डिज़ाइन जीत लेंगे दिल

Lava ने पिछले साल अक्टूबर में भारत में O1 स्मार्टफोन पेश किया था। अब कंपनी इसका अपग्रेडेड स्मार्टफोन Lava O2 भारत में पेश करने की तैयारी कर रही है। एक तरफ जहां लावा ने खुद Lava O2 स्मार्टफोन के डिज़ाइन का खुलासा किया है, वहीं अमेजन लिस्टिंग से इस फोन के स्पेसिफिकेशन का पता चल गया है। आइए आपको इस फोन के बारे में सब कुछ बताते हैं।

 

Lava O2 का डिज़ाइन

लावा O2 में फ्लैट साइड होंगे जो प्लास्टिक से बने होंगे। पावर और वॉल्यूम बटन, डिवाइस के दाईं ओर रहते हैं। फिर, ऊपर बाईं ओर एलईडी फ्लैश के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप है। हैंडसेट में 50MP का प्राइमरी सेंसर होगा। यह मैजेस्टिक पर्पल और ग्रीन रंग में आ सकता है जबकि बैक पैनल ग्लास से बना हो सकता है।

 

Lava O2 के स्पेसिफिकेशन

हैंडसेट की अमेजन लिस्टिंग से हमें डिवाइस के सभी स्पेक्स की जानकारी मिली है, जिससे पता चला है कि फोन में 90Hz की रिफ्रेश रेट वाली 6.5-इंच की स्क्रीन है। इसके अलावा, हैंडसेट एक ऑक्टा-कोर यूनिसोक T616 चिप द्वारा संचालित होगा जो 8GB LPDDR4x रैम और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ जुड़ा होगा। दावा किया गया है कि AnTuTu बेंचमार्क टेस्ट में डिवाइस को 2,50,000 से अधिक अंक मिले हैं।

Lava O2 में पीछे की तरफ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। वहीं फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग सेल्फी कैमरा है। यह फोन साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस होगा। हैंडसेट में 5,000mAh की बैटरी होगी जिसे USB-C पोर्ट के जरिए चार्ज किया जा सकता है।

 

Lava O2 की कीमत

लावा O1 की कीमत 6,999 रुपये थी और लावा O2 के स्पेक्स के अनुसार, डिवाइस इसी कीमत या इससे 2000 रुपये ज्यादा में लॉन्च हो सकता है। उम्मीद है कि Lava O2 की कीमत 10,000 रुपये से कम ही होगी।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।