Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़LAVA Blaze 3 5G Segment First VIBE Light Sale Starts 18th Sept price 9999 rupees

18 सितंबर को पहली बार 9,999 रुपये में मिलेगा, 50MP AI कैमरा और Vibe Light वाला Lava फोन

देसी कंपनी Lava का नया किफायती स्मार्टफोन Lava Blaze 3 5G जल्द ही दस्तक देने वाला है। अब कंपनी ने X पर पोस्ट कर जानकारी दी है कि Lava Blaze 3 5G फोन 18 सितंबर को दोपहर 12 बजे से सेल के लिए उपलब्ध होगा।

18 सितंबर को पहली बार 9,999 रुपये में मिलेगा, 50MP AI कैमरा और Vibe Light वाला Lava फोन
Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 13 Sep 2024 12:50 PM
share Share

देसी कंपनी Lava का नया किफायती स्मार्टफोन Lava Blaze 3 5G जल्द ही दस्तक देने वाला है। इस फोन की लॉन्च डेट से पहले ही कंपनी ने इसकी सेल डेट, कीमत और कई फीचर्स की घोषणा कर दी है। अब कंपनी ने X पर पोस्ट कर जानकारी दी है कि Lava Blaze 3 5G फोन 18 सितंबर को दोपहर 12 बजे से सेल के लिए उपलब्ध होगा।

 

Lava Blaze 3 5G की कीमत

लावा ब्लेज़ 3 5जी की कीमत को लेकर X पर कंपनी ने पोस्ट किया है कि यह स्मार्टफोन 9,999 रुपये स्पेशल प्राइस पर आएगा।

Lava Blaze 3 5G डिज़ाइन

डिज़ाइन की बात करें तो इसके रियर पैनल पर एक रेक्टंगुलर कैमरा मॉड्यूल है जिसमें दो कैमरा सेंसर और एक ऑरा लाइट (Vibe Light) है। फोन प्रीमियम ग्लास बैक डिज़ाइन के साथ आता है। फोन के दो कलर वैरिएंट में आने की उम्मीद है जो ग्लास ब्लू और ग्लास गोल्ड होंगे।

ये भी पढ़े:5200mAh बैटरी, रेनवाटर टच और गेमिंग मोड के साथ आया Realme फोन, कीमत 19,999 रुपये

 

Lava Blaze 3 5G के फीचर्स और स्पेक्स

लावा ब्लेज 3 5G में मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 SoC है। चिप को 6GB तक रैम और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.56-इंच HD+ IPS LCD स्क्रीन भी है। लावा ब्लेज़ 3 5G में डुअल स्टीरियो स्पीकर हैं। फोन 5,000 एमएएच की बैटरी से लैस है जो 18W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

लावा ब्लेज़ 3 5G में 50MP प्राइमरी सेंसर और 2MP AI लेंस के साथ डुअल-कैमरा सेटअप है। रियर कैमरा सेटअप में एक वाइब लाइट भी शामिल होगी जो कम रोशनी में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी को बेहतर बनाने में काम आएगी। फोन के होल-पंच कटआउट में 8MP का सेल्फी कैमरा है।

 

ये भी पढ़े:दिवाली से पहले Samsung ने कराई मौज, 200MP कैमरा वाला फोन 20,000 रुपये सस्ते में

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें